Delhi Wall Collapsed: अलीपुर में दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा, अबतक पांच की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Delhi: दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया है. अलीपुर इलाके में एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार (Delhi Wall Collapsed) शुक्रवार को अचानक गिर गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि गोदाम की दीवार गिरने के हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक निर्माणाधीन गोदाम में करीब 25 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे. दिल्ली पुलिस ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि दीवार गिरने (Delhi Wall Collapsed) के बाद लोगों को बचा लिया गया, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई है. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

वहीं, घटनास्थल पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है. मिली जानकारी के अनुसार घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. एनडीआरएफ मौके पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि जिस गोदाम में दीवार गिरी वहां करीब दो दर्जन लोग काम कर रहे थे. इस दर्दनाक हादसे के बाद मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है. इसके साथ ही स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं.

सीएम केजरीवाल ने जताया दुख

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लीपुर में दुखद हादसा हुआ. जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा हुआ है. मैं स्वयं राहत कार्य पर नज़र रखे हुए हूं. दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है जिसके लिए बचाव अभियान जारी है. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, घटनास्थल से मलबा हटाया जा रहा है.

Read Also – Monkeypox Cases: भारत में Monkeypox की एंट्री, इस राज्य में मिला पहला मामला, यौन संबंधों से भी फैल सकता है वायरस

Exit mobile version