Delhi Water Crises: नेताओं से लेकर फाइव स्टार होटल तक, इन इलाकों में हो रही पानी की किल्लत

Delhi Water Crises

Delhi Water Crises: भीषण गर्मी के बीच राजधानी दिल्ली में पीने के पानी की समस्या (Delhi Water Crises) गंभीर हो गई है। पानी की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं। दिल्ली के कई क्षेत्रों में मंगलवार को टैंकरों से पानी लाने के लिए लोगों की लंबी कतारें देखी गईं।

गीता कॉलोनी और ओखला इलाके के कुसुमपुर पहाड़ी में लोग बाल्टियां और डब्बे लेकर पानी के इंतजार में खड़े नजर आए। पेयजल की कमी को देखते हुए दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने पानी की आपूर्ति के लिए एडवाइजरी जारी की है।

VVIP इलाकों में भी टैंकरों से आएगा पानी

NDMC ने बताया कि राजधानी दिल्ली के वीवीआईपी क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा। इन इलाकों में स्थित कोठियों की कीमत 400-400 करोड़ रुपये है। पानी की कमी के कारण अब दिल्ली के इन पॉश इलाकों में भी टैंकरों से पानी आपूर्ति की जा रही है।

दिल्ली के अशोका रोड
पुराना किला रोड
फिरोजशाह मार्ग
बाबर रोड
बंगाली मार्केट
बाराखंबा रोड
हरिचंद माथुर लेन
केजी मार्ग
कोपरनिकस मार्ग
विंडसर प्लेस
कैनिंग लेन
तिलक रोड

लुटियंस दिल्ली के इन क्षेत्रों में जल संकट का मतलब है कि अब कई केंद्रीय मंत्रियों के घरों में पानी की कमी होगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई बड़े नेताओं के घरों में केवल एक समय पानी आएगा। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों के घरों में भी पानी की समस्या हो सकती है। देश के कई बड़े उद्योगपतियों और कई फाइव स्टार होटलों में भी पानी की कमी हो सकती है।

यह भी पढ़े: खोए हुए प्यार की याद में Auto Driver ने किया वो काम जिसे सुनकर नम हो जाएंगी आंखें

कहां-कहां हो रही पानी की कमी

कई केंद्रीय मंत्रियों के घरों में पानी की कमी

सत्ता पक्ष और विपक्ष के घरों में पानी की कमी

बड़े लीडरों के घर में पानी की कमी

सुप्रीम कोर्ट के जजों के घरों में पानी की कमी

बड़े उद्योगपतियों के घरों में पानी की कमी

कई फाइव स्टार होटलों में पानी की कमी

Exit mobile version