Delhi Weather: दिल्ली में बारिश से राहत, लेकिन जलजमाव की समस्या ने बढ़ाई ये मुसीबत, ट्रैफिक पुलिस ने दी ये सलाह

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह हुई तेज बारिश (Heavy Rain) के बाद मौसम सुहाना हो गया. हालांकि भारी बारिश के बाद सड़क यातायात बाधित होने से चिंता बढ़ गई है. भारी बारिश के बाद दिल्ली की सड़कों पर पानी भर गया. निजी मौसम पूर्वानुमान फर्म स्काईमेट वेदर ने कहा कि दिल्ली के उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों और हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी बारिश की आशंका जताई गई है. ये सभी शहर दिल्ली की सीमा के समीप हैं. भारी बारिश के बाद राजधानी की सड़कों पर जलजमाव की समस्या पैदा हो गई है, जिससे यातायात बाधित हो रही है. सुबह की बारिश (Heavy Rain) के बाद हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है.

दिल्ली में बारिश के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 115 दर्ज किया गया. वहीं जाम की समस्या की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को अनावश्यक सड़कों पर न निकलने और योजना बनाकर यात्रा करने की सलाह दी है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे आईएमडी के अपडेट के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.

भारी बारिश से जलजमाव की समस्या जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा तेलंगाना, गुजरात और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते देश के कुछ राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. गुजरात के अहमदाबाद शहर में लगातार तेज बारिश के बाद जलजमाव की समस्या खड़ी हो गई है. जबकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है.

Read Also –

Maharashtra Flood: महाराष्ट्र में भी बिगड़े हालात, बारिश ने मचाई तबाही, 83 की मौत, जानिए पूरा अपडेट

Heavy Rain: गुजरात में आसमानी आपदा का कहर, भारी बारिश से अबतक 63 की मौत, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

Exit mobile version