Delhi Yoga Free classes: राजधानी में फ्री योगा क्लासेस शुरू, लोग बोले- स्वास्थ्य संबंधी चीजों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए

Delhi Yoga Free classes: राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर से फ्री योगी क्लासेस शुरू हो गई है, दिल्ली सरकार ने दोबारा (3 नवंबर) से मुफ्त योग कक्षाएं शुरू की हैं. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आज सुबह लोग योग करते दिखे. पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज 2 इलाके के एक पार्क में सुबह लोग योग की क्लास ले रहे थे. इस दौरान बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं योग करते नजर आए. लोगों ने बताया, योग करने से उन्हें काफी फायदा मिलता है, कई बीमारियां ठीक हो रही हैं. ऐसे में जब अचानक क्लास बंद हो गई तो सभी को बहुत बुरा लगा. ऐसे में स्वास्थ्य संबंधी बातों चीजों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

योग करने से होता है फायदा

योग क्लास शुरू होने के बाद से एक बार फिर बड़ी संख्या में लोग क्लास लेने पहुंच रहे हैं. वह भी सरकार के इस फैसले से बेहद खुश हैं. इस दौरान योगा ट्रेनर ने बताया कि, जब यह क्लास बंद हुई थी तो लोगों के काफी फोन आते थे और काफी परेशान भी होते थे. लेकिन अब जबकि योग फिर से शुरू हो गया है, सभी पुराने लोग जो पहले से ही योग सीख रहे थे, वापस पहुंच गए हैं और सीख रहे हैं. ऐसे में सेहत में सुधार लाने वाली चीजों को बंद नहीं करना चाहिए. योग से फायदा ही होगा नुकसान नहीं.

दिल्ली की योगशाला पर रोक लगा था प्रतिबंध

दिल्ली सरकार के योगशाला कार्यक्रम को 1 नवंबर से पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया था. इसके लिए केजरीवाल सरकार ने उपराज्यपाल को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने आरोप लगाया कि एलजी ने इससे जुड़ी फाइल को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. जिसकी वजह से क्लासेस बंद करनी पड़ी. सीएम केजरीवाल ने कहा, वह दिल्ली में मुफ्त योग की कक्षाएं नहीं बंद होने देंगे, क्योंकि इससे लोगों को काफी फायदा हो रहा है और लोग चाहते हैं कि योग की कक्षाएं इसी तरह चलती रहें. उन्हें चाहे कुछ भी करना पड़े, वे करेंगे.

इसे भी पढ़ें – Health Tips: स्लो पॉइजन का काम करती हैं किचन में मौजूद ये खाने की चीजें, कम करें इन इनग्रेडिएंट्स का सेवन

Exit mobile version