29 Trains Late : घने कोहरे ने थामी दिल्ली की रफ्तार, 29 ट्रेनें लेट…बारिश से बढ़ी सर्दी की मार

दिल्ली में घने कोहरे के चलते ट्रेनों और वाहनों की रफ्तार थम गई है। कोहरे के कारण दिल्ली पहुंचने वाली 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं, सुबह हुई बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में ठंड को और बढ़ा दिया है। मौसम विभाग (IMD) ने बारिश और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

29 Trains Late

29 Trains Late : दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम हो गई है। कोहरे का असर हवाई और रेल यातायात पर भी देखा जा रहा है। कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, जबकि फ्लाइट्स को भी डायवर्ट किया जा रहा है। दिल्ली आने वाली 29 ट्रेनें इस समय देरी से चल रही हैं। बुधवार रात और गुरुवार सुबह की बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में ठंड को और बढ़ा दिया है।

पहाड़ी इलाकों (29 Trains Late) में हो रही बर्फबारी का असर सीधे तौर पर मैदानी क्षेत्रों पर पड़ा है, जिससे घने कोहरे और शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने बारिश और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है और आईएमडी ने अगले कुछ दिनों तक कोहरे और बारिश की संभावना जताई है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते दिल्ली-एनसीआर में कल सुबह से घना कोहरा बना रहा, लेकिन दोपहर तक हल्की धूप ने राहत दी और शाम होते-होते कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। इस बारिश ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया और तापमान में गिरावट आई।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में ठंड का कहर, UP-बिहार समेत इन राज्यों में बादलों की दस्तक, जानें आज के मौसम का हाल

दिल्ली सरकार ने लागू की ग्रेप 3 और 4

दिल्ली सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण बुधवार शाम को ग्रेप 3 और ग्रेप 4 लागू किया था, लेकिन बारिश के कारण हवा में हल्का सुधार हुआ है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अब करीब 200 के आस-पास है, जबकि कल यह 400 से ऊपर था। कल, यानी बुधवार को दिल्ली में 300 से ज्यादा उड़ानें देरी से चलीं, जबकि कई उड़ानों के रूट डायवर्ट किए गए। विजिबिलिटी कम होने के कारण कुछ विमानों को उड़ान भरने से भी रोका गया। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) पर हर दिन 1300 उड़ानों का संचालन होता है, जिनमें से कई प्रभावित हुईं।

Exit mobile version