आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा पर लगाया बड़ा आरोप, ED में दर्ज कराई शिकायत

AAP सांसद संजय सिंह ने ED दफ्तर में प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर महिलाओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया था।

Delhi CM

Delhi CM : दिल्ली चुनाव से पहले महिलाओं को पैसे बांटने के आरोपों में घिरे भाजपा नेता प्रवेश वर्मा की परेशानियां अभी खत्म नहीं हुई हैं। अब AAP सांसद संजय सिंह ने ED दफ्तर में प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी प्रवेश वर्मा पर कैश बांटने का आरोप लगाया था।

सांसद संजय सिंह ने कही ये बात

शिकायत दर्ज कराने के बाद AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “ईडी दफ्तर ने हमारी शिकायत स्वीकार कर ली है, लेकिन किसी भी अधिकारी ने कार्रवाई का कोई आश्वासन नहीं दिया। अब यह देखना होगा कि ईडी इस मामले में क्या कदम उठाती है। फिलहाल, उन्होंने हमें शिकायत की आधिकारिक रिसीविंग दे दी है।” सूत्रों के अनुसार, बुधवार से आम आदमी पार्टी ने इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) पर हमलावर रुख अपनाया है और चुनाव में कैश के वितरण को लेकर सियासी विवाद तेज कर दिया है।

यह भी पढ़ें : क्रिसमस पर चर्च के बाहर गूंजा ‘हरे रामा-हरे कृष्णा’, लखनऊ में छिड़ी सियासी बहस

महिलाओं को 1100 रुपये बांटने का आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोटर कार्ड चेक करके लोगों को पैसे बांट रही है। आतिशी का दावा था कि प्रवेश वर्मा को रंगे हाथों पैसे बांटते हुए पकड़ा गया है। इसके साथ ही सीएम आतिशी ने एक तस्वीर भी जारी की, जिसमें दावा किया गया कि नई दिल्ली स्थित प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास 20 विंडसर प्लेस पर महिलाओं को 1100 रुपये बांटे जा रहे हैं।

‘कम से कम शराब नहीं बांट रहा हूं’

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी पर तंज कसते हुए कहा कि वह महिलाओं के लिए काम कर रहे हैं, और खुशी की बात यह है कि वह कम से कम शराब नहीं बांट रहे हैं, जैसा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह महिलाओं की मदद के लिए एक योजना बनाने जा रहे हैं, ताकि हर महीने उनके लिए सहायता सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें : क्रिसमस पर चर्च के बाहर गूंजा ‘हरे रामा-हरे कृष्णा’, लखनऊ में छिड़ी सियासी बहस

’10 साल में कुछ नहीं दिया, अब क्या देंगे?’

इसके बाद प्रवेश वर्मा ने पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब में केजरीवाल ने महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन तीन साल से सरकार चलने के बावजूद किसी भी महिला को एक भी पैसा नहीं मिला। इसके अलावा, वर्मा ने दिल्ली की कुछ महिलाओं की वीडियो भी साझा की, जिनमें महिलाएं यह कह रही हैं कि अगर 10 साल में कुछ नहीं दिया तो अब क्या मिलेगा।

Exit mobile version