Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
17 अक्टूबर को ओपन ऑफर लाएगा अदाणी ग्रुप, NDTV में हो सकती है

17 अक्टूबर को ओपन ऑफर लाएगा अदाणी ग्रुप, NDTV में हो सकती है 55 फीसदी तक हिस्सेदारी

नई दिल्ली। देश के दिग्गज कारोबारी और विश्व के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी की अगुवाई वाली अडानी समूह मीडिया, कंपनी NDTV में 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी अधिग्रहण करने के लिए 17 अक्टूबर को खुली पेशकश OPEN OFFER लाएगा। इस प्रस्ताव का प्रबंधन कर रही कंपनी जेएम फाइनेंशियल ने बुधवार इस जानकारी को सार्वजनिक किया।

अडानी समूह के ओपन ऑफर को मैनेज करने वाली कंपनी जेएम फाइनेंशियल ने इससे संबंधित विज्ञापन जारी किया है। कंपनी के जारी बयान के मुताबिक एनडीटीवी में अडानी समूह की अतिरिक्त 26 हिस्सेदारी का ओपन ऑफर 17 अक्टूबर को लॉन्च होगी, जो 1 November  को बंद होगी। अडानी समूह इस खुली पेशकश के तहत 1.67 करोड़ इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगा। इसके लिए शेयर मूल्य 294 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

दरअसल अडानी समूह मीडिया सेक्टर में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आक्रामक तरीके से काम कर रहा है। फिलहाल दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी का अडानी समूह मीडिया कंपनी एनडीटीवी का अधिग्रहण करने का प्रयास कर रहा है। अडानी समूह ने पिछले हफ्ते एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने और 26 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए ओपन ऑफर लाने की बात भी कही थी, जिसके बाद उसकी कुल हिस्सेदारी 55 फीसदी हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि एनडीटीवी के संस्थापक प्रवर्तकों प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने 2009 में करीब 400 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। इसके बदले में गौतम अडानी की कंपनी अडानी समूह ने एनडीटीवी मीडिया कंपनी की 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया था। इसके अलावा समूह ने इस मीडिया हाउस की 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लाने की बात भी कही थी, जिसके बाद उसकी कुल हिस्सेदारी 55 फीसदी हो सकती है। हालांकि, एनडीटीवी और अडानी समूह के बीच भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी के एक पुराने फैसले के कारण डील अभी अटकी हुई है।

Exit mobile version