Qutub Minar Controversy: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में विवाद बढ़ता ही चला जा रहा है. हिन्दू और मुस्लिम पक्ष में जोरदार जंग छिड़ चुकी है वहीँ हिन्दू पक्ष मस्जिद को ‘शिवलिंग’ बोल रहे है तो दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष ‘फव्वारा’ बोल रहे है. इसी बीच दिल्ली में स्तिथ क़ुतुब मीनार को भी लेकर दावा किया गया है.
ज्ञानवापी Gyanvapi और जामा मस्जिद Jama Masjid के बाद अब कुतुब मीनार Qutub Minar को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के पूर्व अधिकारी ने कुतुब मीनार को सन टॉवर बताया है. उन्होंने कहा कि- ‘कुतुब मीनार का निर्माण पांचवीं शताब्दी में सम्राट विक्रमादित्य ने कराया था. सम्राट विक्रमादित्य ने ये मीनार इसलिए बनवाई थी, क्योंकि वे सूर्य की स्थितियों पर अध्ययन करना चाहते थे’.
(BY: VANSHIKA SINGH)