शादी के बाद पत्नी की लिंग जांच कराने पहुंचा पति, कोर्ट में दाखिल की अर्जी, मामला जान हो जाएंगे हैरान

दिल्ली हाईकोर्ट में एक व्यक्ति ने एक अनोखी याचिका पेश की है। उसने अपनी पत्नी की लिंग जांच कराने का निर्देश देने की मांग की है। व्यक्ति का आरोप है कि उसे धोखे से एक ट्रांसजेंडर से शादी करने पर मजबूर किया गया है।

Delhi News
Delhi News : दिल्ली हाईकोर्ट में एक अनोखी याचिका दायर की गई है, जिसमें एक व्यक्ति ने अदालत से अपनी पत्नी की लिंग जांच कराने का आदेश देने की मांग की है। उसका कहना है कि उसे संदेह है कि उसकी शादी धोखे से एक ट्रांसजेंडर युवती से हुई है। ऐसे में, वह न तो बच्चा पैदा कर सकेगा और न ही अपने परिवार को आगे बढ़ा पाएगा।
पत्नी निकली ट्रांसजैंडर
उस व्यक्ति ने एक याचिका दायर(Delhi News) की है, जिसमें उसने केन्द्र सरकार के अस्पताल में अपनी पत्नी का लिंग परीक्षण कराने की मांग की है। उसका आरोप है कि शादी से पहले उसे यह बताया नहीं गया कि उसकी पत्नी एक ट्रांसजेंडर है। इस धोखे के कारण उसे मानसिक आघात हुआ है, और इसलिए वह इसे अधूरी और अवैध शादी मानता है।

याचिका में कहा गया है कि लिंग पहचान एक बहुत ही निजी मामला है, लेकिन शादी के मामले में यह पति और पत्नी दोनों के अधिकारों को प्रभावित करता है। पति ने तर्क दिया कि उसकी पत्नी को महिलाओं के भरण-पोषण या संरक्षण के लिए बनाए गए कानूनों के तहत आरोप लगाने का अधिकार नहीं है, क्योंकि वह इन कानूनों के तहत ‘महिला’ नहीं है।

 यह भी पढ़ें : भयानक तूफान ‘दाना’ के चलते रेलवे ने रद्द की गई 200 से ज़्यादा ट्रेनें, जानें पूरी खबर

‘मेरी पत्नी की मेडिकल जांच करवाएं, मैं खर्च उठाऊंगा’

याचिका में कहा गया है, ‘वह व्यक्ति अपनी पत्नी की मेडिकल जांच का खर्च उठाने के लिए तैयार है और अगर जरूरत पड़ी तो वह खुद की मेडिकल जांच करवाने के लिए भी तैयार है। युवक ने पहले ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी पत्नी के लिंग की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड के गठन की मांग की थी। हालांकि, ट्रायल कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी थी। अब वह इस मामले में हाईकोर्ट से हस्तक्षेप करने की गुहार लगा रहा है। उसका कहना है कि जांच के उसके अधिकार से समझौता किया जा रहा है। लेकिन न्याय के लिए यह मेडिकल जांच जरूरी है।

Exit mobile version