दिल्ली में एमसीडि चुनाव का बिगुल बज चुका है। एमसीडि चुनाव की घोषणा के बाद से आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चूका है। दोनों पार्टियां रोज एक दूसरे पर नए-नए आरोप लगा रही है। बीजेपी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि आप नेता मुकेश गोयल रंगो हाथो 1 करोड़ रूपये लते हुए पकड़े गए है। उन्होंने दावा किया की गोयल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी और राइट हैंड है। वहीं News1india स्टिंग के वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
संबित पात्रा का स्टिंग ऑपरेशन
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस दौरान स्टिंग ऑपरेशन भी मीडिया को दिखाया। संबित पात्रा ने स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘कट्टर भ्रष्ट पार्टी के कट्टर भ्रष्ट नेता मुकेश गोयल जो आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश के प्रभारी हैं, उनका स्टिंग सामने आया है. उन्होंने आरोप लगाया, ” पूरी की पूरी आप पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त है”। संबित पात्रा ने दावा है कि स्टिंग तब का है जब मुकेस गोयल दिवाली के एक मौके पर एक जूनियर इंजीनियर से एक करोड़ रुपये कि डिमांड कर रहे है। कथित स्टिंग वीडियो में आवाज साफ नहीं है लेकिन उसमें बातचीत को लेकर कथित टेक्स्ट स्क्रॉल किया गया है। पात्रा ने दावा किया कि वीडियो में मुकेश गोयल जेई से कर रहे हैं,” पार्टी से ड़्यूटी लगी है। 150 जगह गिफ्त दाना है। तेरे जिम्मे क्या लगांऊ? इतनी तो तुझमें खुद समझदारी हो सकती है। जितना तुझसे हो सकता है वह बता दे। क्या भिजवा देगा पतो तो चले। मैं तो पहला ऐसा जेई देख रहा हूं जो बता नहीं रहा है कि क्या भेजेगा। हम लोग तो तुझ जैसों से बात ही नहीं करते हैं। 20-25 या 50 ले आएगा तो तू ही रख लेना। हम अठन्नी-चवन्नी के आदमी नहीं हैं। मैंने पहले कह दिया है कि कमी नहीं हैं। पेड़ की जो टहनी हमने लगाई है, उसी से ले लेंगे। हमारे पास बहुत पेड़ हैं। 5-10 लाख तो तु मार्केट से कमाते हो। तू पंडित आदमी है, तुझ पर बोझ नहीं डालेंगे। एक दे देना बस। इससे कम नहीं चलेगा।…इससे कम हो तो आना भी मत। इससे कम का स्टैंडर्ड नहीं है मेरा। 10-20-50 के हम आदमी नहीं हैं।’
मुकेश गोयल ने आरोप का बताया झूठा
बता दें कि AAP नेता मुकेश गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी नेता संबित पात्रा के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ओछी हरकतों पर उतर आई है। बीजेपी ने अपने 15 साल के भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए मेरी फर्जी क्लिप चलाई है।
उन्होंने कहा कि मैं 35-40 साल से राजनीति में हूं। मैंने 25 साल तक निगम के कई पदों पर काम किया, लेकिन आज तक कोई आरोप नहीं लगा। उन्होंने कहा कि वह किसी भी जांच एजेंसी से जांच कराने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मेरी फेक एडिटेड ऑदियो- वीडियो चलाकर आरोप लगाने वाले संबित पात्रा पर मानहानि का केस करूंगा।
25 साल से पार्षद है गोयल
इस बार मुकेश गोयल दिल्ली नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 15 आदर्श नगर से चुनाव लड़ रहे हैं। मुकेश पिछले 25 साल पार्षद रहे हैं। गोयल उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस पार्टी के नेता थे। नवंबर 2021 में वह AAP में शामिल हुए थे। वह एनडीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुका है।