Delhi news:दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को नई दिल्ली के आजादपुर में निर्मित आधुनिक बस टर्मिनल का भव्य उद्घाटन किया और 40 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में कई योजनाएं “अटकी, भटकी और लटकी” रहीं, लेकिन उनकी सरकार ने केवल 8 महीनों में दिल्ली को कई नई विकास परियोजनाओं की सौगात दी है।
इस कार्यक्रम में दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में अब तक दिल्ली की सड़कों पर 1400 नई इलेक्ट्रिक बसें उतारी जा चुकी हैं। इसके मुकाबले पूर्व की सरकार ने अपने 11 साल के शासन में केवल 2000 बसें ही शामिल की थीं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार योजनाओं के विज्ञापन में विश्वास नहीं करती बल्कि “जनता को तेरा तुझको अर्पण” कहकर सीधे कार्य शुरू कर देती है।
नए टर्मिनल में अत्याधुनिक सुविधाएं
उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नया आजादपुर बस टर्मिनल यात्रियों को अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और भरोसेमंद यात्रा का अनुभव देगा। टर्मिनल में आधुनिक प्रतीक्षालय, पुरुष, महिला, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर के लिए अलग-अलग सार्वजनिक शौचालय, बेबी फीडिंग रूम, फार्मेसी, कैंटीन और सुरक्षित कवर्ड पैदल मार्ग जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
इसके अलावा टर्मिनल में डिजिटल स्क्रीन, सूचना संकेतक और सार्वजनिक घोषणा प्रणाली उपलब्ध कराई गई है, जिससे यात्रियों को रीयल-टाइम जानकारी मिल सकेगी।
21 बड़े रूटों पर चलेंगी 116 बसें
सरकार के अनुसार, नए आजादपुर टर्मिनल से अब 21 प्रमुख रूटों पर कुल 116 बसों का संचालन होगा, जिनमें से अधिकांश इलेक्ट्रिक बसें होंगी। इससे यात्रियों को स्वच्छ, आरामदायक और बेहतर सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध होगा।
आईएसबीटी पर ईवी चार्जिंग स्टेशन भी बनेंगे
दिल्ली सरकार अपने सार्वजनिक परिवहन बेड़े को अगले डेढ़ साल में पूरी तरह इलेक्ट्रिक बनाने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। इसी दिशा में कश्मीरी गेट, सराय काले खां और आनंद विहार—इन तीनों प्रमुख आईएसबीटी पर ई-वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए टेंडर जारी किया गया है।
इस परियोजना पर लगभग 16.99 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, सिविल कार्य और चार्जरों की स्थापना शामिल होगी। हाल ही में मुख्यमंत्री ने कश्मीरी गेट आईएसबीटी से दिल्ली-सोनीपत इलेक्ट्रिक बस सेवा और कुछ दिनों पहले दिल्ली-बड़ौत ई-बस सेवा की शुरुआत भी की थी।
