Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Delhi Hinsa के मास्टरमाइंड अंसार पर बड़ा खुलासा, गैर कानूनी काम का था पेशा

Delhi Hinsa के मास्टरमाइंड अंसार पर बड़ा खुलासा, गैर कानूनी काम का था पेशा

जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Hinsa) के मास्टरमांड अंसार की सूत्रों से बड़ी खबर आ रही है कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अंसार के कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। साथ ही अंसार के साथियों के कॉल डिटेल भी खंगाले जाएंगे, इससे पता चलेगा कि हिंसा की जगह आखिर अंसार को किसने बुलाया था। पूरी जानकारी के लिए अंसार और साथियों का ब्योरा CDR से जुटाया जाएगा। दरअसल बताया जा रहा है कि मस्जिद के अंदर से ही किसी शख्स ने अंसार को फोन किया था और मौके पर बुलाया था। जबकि हिंसा के चश्मदीदों का कहना है कि अंसार पहले से ही हिंसा वाली जगह मौजूद था। उस वक्त शोभायात्रा सी ब्लॉक से गुजर रही थी। पुलिस के मुताबिक अब तक अंसार के 10 बड़े खुलासे कर दिए गए है.

  1. अंसार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है
  2. पश्चिम बंगाल का हल्दिया अंसार का ठिकाना था
  3. कोविड काल में अंसार हल्दिया में ही रह रहा था
  4. गैरकानूनी काम के लिए लोगों को बाहर से बुलाता था
  5. बाहरी लोगों को दिल्ली में बसाने का इंतजाम करता था
  6. बाहरी लोगों से कबाड़ का काम करवाता था 
  7. कबाड़ की आड़ में काला कारोबार करता था
  8. अंसार ने कई बाहरी लोगों को दिल्ली में बसाया था
  9. अंसार महंगी कारों और गोल्ड का शौकीन है
  10. जहांगीरपुरी हिंसा में अंसार ने ही झगड़े की शुरुआत की थी

शनिवार को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, जहांगीरपुरी के साथ-साथ जामा मस्जिद और हौज काजी में ड्रोन से निगरानी कर रही है। दिल्ली हिंसा मामले में अब तक 25 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये है। पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग शामिल हैं। दिल्ली पुलिस आरोपी सोनू के पूछताछ के वक़्त दिए गए जवाबो से संतुष्ट नहीं है। सोनू उर्फ यूनुस ने किसी जानने वाले से पिस्तौल ली थी। सोनू ने पिस्टल कितने में ली ? और कितनी गोली ली और किस मकसद से ली इसकी पुलिस जांच कर रही है।

जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर एक और खुलासा सामने आ रहा है की दिल्ली हिंसा का SDPI कनेक्शन की मिली भगत की खबर सामने आई है। हिंसा वाले दिन दिल्ली के जंतर-मंतर पर SDPI का प्रदर्शन चल रहा था जिसमें भड़काऊ भाषण दिए गए। जहांगीरपुरी में मस्जिद तोड़ने की अफवाह उड़ाई गई जिसके बाद वहां हिंसा भड़की। फिलहाल पुलिस SDPI के प्रदर्शन की टाइमिंग की जांच में जुटी है साथ ही ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि प्रदर्शन में शामिल लोग जंतर मंतर से क्या जहांगीरपुरी भी गए थे ?

Exit mobile version