दिल्ली वालों को बड़ी राहत! LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें अब कितने में मिलेगा

देशभर में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। अब दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1665 रुपये में उपलब्ध होगा।

Delhi LPG Cylinder

Delhi LPG Cylinder : दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। राजधानी समेत पूरे देश में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। दिल्ली में अब यह सिलेंडर 58.50 रुपये सस्ता होकर 1665 रुपये में उपलब्ध होगा। इस फैसले से होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यवसायिक संस्थानों को कुछ हद तक आर्थिक राहत मिलेगी।

केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि अन्य महानगरों में भी सिलेंडर की कीमतें घटी हैं। कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 57 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि मुंबई में 58 रुपये और चेन्नई में 57.50 रुपये की कमी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि यह लगातार चौथा महीना है जब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं, जिससे व्यवसायिक उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिल रही है।

यह भी पढ़ें : मंत्री Asim Arun ने पेश की अनुशासन की मिसाल, नीली बत्ती वाली..

Exit mobile version