No Confidence Motion : अविश्वास प्रस्ताव पर भजापा सांसद निशिकांत दूबे जमकर कांग्रेस पर बरसे

No Confidence Motion : बीजेपी सांसद निशिकांत ने I.N.D.I.A गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा 'अगर विपक्ष के नेताओं से रैंडमली पूछ लेंगे कि I.N.D.I.A का फुल फॉर्म क्या है तो बता नहीं पाएंगे।'

Husband Wife Duo

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर छिड़ी जंग में लगातार राजनेताओ के बयान सामने आ रहे है जहां राहुल की जगह गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पर बोले तो भाजपा की तरफ से लगातार सांसद निशिंकांत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों  लेने के बाद सोनिया गांधी पर भी जमकर चुटकी ली हैं

I.N.D.I.A पर बीजेपी सांसद का हमला

बीजेपी सांसद निशिकांत ने I.N.D.I.A गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा ‘अगर विपक्ष के नेताओं से रैंडमली पूछ लेंगे कि I.N.D.I.A का फुल फॉर्म क्या है तो बता नहीं पाएंगे।’ दुबे ने कहा कि मैं मणिपुर का शुक्रगुजार हूं कि इसी बहाने इतना इंडिया-इंडिया हुआ।

राहुल नहीं बन सकते सावरकर – निशिकांत

मोदी सरनेम मामले पर माफी न मागने को लेकर राहुल ने कहा था की मैं सावरकर नहीं जो मांफी मांगू उस बात का पलटवार करते हुए निशिकांत ने कहा कि राहुल जी आप सावरकर बन भी नहीं सकते क्योंकि 28 साल उस आदमी (सावरकर) ने जेल में गुजारे। आप सावरकर नहीं हो सकते।

‘भारतीय नारी का पूरा काम कर रहीं हैं सोनिया’

भारतीय नारी की खूबी बताते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोनिया गांधी पर जमकर तंज कसा हैं ‘भारतीय नारी को क्या-क्या करना चाहिए, उसका पूरा का पूरा पिक्चार सोनिया जी देती हैं। उनको दो काम करना है- बेटे को सेट करना है और दामाद को वेट करना है!’

राहुल के संसद आने पर हमलावर हुए निशिकांत

राहुल के संसद आने पर सोमवार को विपक्ष दल ने जमकर नारेबाजी की थी जिसको लेकर भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल जी आए, ऐसा हंगामा हुआ पूरी दुनिया आ गई! राहुल जी गए कब थे, हम बजट सत्र में यहां आए थे राहुल जी थे न इसके बाद हम लोग मॉनसून सेशन में आए, राहुल जी हैं। जिस सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के आधार पर वो आए हैं, जजमेंट नहीं दिया है, स्टेक ऑर्डर है…।

Exit mobile version