दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट को बम की धमकी, बर्मिंघम में मचा हड़कंप!

एअर इंडिया की एक फ्लाइट को बम की धमकी मिलने की खबर सामने आई है। यह विमान बर्मिंघम से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था, लेकिन खतरे की सूचना मिलने के बाद इसे रियाद की ओर डायवर्ट कर दिया गया। वहां सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की गहन जांच की। यह फ्लाइट बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 मॉडल की थी और इसे आज सुबह करीब 11 बजे दिल्ली पहुंचना था।

Air India

Air India : एअर इंडिया की फ्लाइट AI114 को उस समय बम की धमकी मिली, जब वह 21 जून को बर्मिंघम से दिल्ली की ओर उड़ान भर चुकी थी। जैसे ही यह सूचना मिली, सतर्कता बरतते हुए विमान को सऊदी अरब के रियाद एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया। वहां विमान की आपात लैंडिंग कराई गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार कर व्यापक सुरक्षा जांच की गई। फ्लाइट बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 मॉडल की थी और इसे दिल्ली में सुबह करीब 11 बजे उतरना था। रियाद में जांच के बाद यात्रियों को होटल में ठहराने की अस्थायी व्यवस्था की गई है।

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “हम इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक इंतज़ाम किए जा रहे हैं।” एअर इंडिया से जुड़े सूत्रों के अनुसार, विमान के टॉयलेट के पास एक नोट मिला, जिसमें बम होने की धमकी दी गई थी। सुरक्षा कारणों से यह जांच अत्यधिक सतर्कता के साथ की गई।

बढ़ती धमकियों के बीच सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से एअर इंडिया की फ्लाइट्स को लगातार बम की धमकियां मिल रही हैं। हाल ही में जयपुर एयरपोर्ट को भी ऐसी ही धमकी मिली थी, जिसमें व्हाट्सएप के जरिए बताया गया था कि एयर इंडिया के किसी विमान को बम से उड़ाया जाएगा।

13 जून को भी AI फ्लाइट को मिली थी धमकी

इससे पहले 13 जून को फ्लाइट AI379, जो फुकेट (थाईलैंड) से दिल्ली आ रही थी, को भी उड़ान के दौरान बम की धमकी मिली थी। उस समय विमान में 156 यात्री सवार थे। टॉयलेट में धमकी भरा एक कागज़ मिला, जिसके बाद पायलट ने समझदारी दिखाते हुए विमान को अंडमान सागर के ऊपर कुछ देर चक्कर लगाकर फुकेट एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करा दिया।

यह भी पढ़ें : सिर्फ एक क्लिक, और उड़ गए पैसे! UPI के नए फीचर का बना जाल, साइबर ठग…

थाई सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इन घटनाओं के बाद एअर इंडिया और संबंधित हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा कड़ी कर दी गई है। यात्रियों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें और यात्रा के दौरान संयम बनाए रखें।

Exit mobile version