Brahm Singh Tanwar: दिल्ली की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब वरिष्ठ बीजेपी नेता ब्रह्म सिंह तंवर ने आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया। तीन बार विधायक और तीन बार सांसद रह चुके तंवर ने दीपावली के खास मौके पर बीजेपी से नाता तोड़ते हुए AAP में शामिल होने का ऐलान किया। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। तंवर का कहना है कि उन्होंने केजरीवाल के विकास और जनसेवा के मॉडल से प्रभावित होकर यह कदम उठाया है। माना जा रहा है कि AAP उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में छतरपुर सीट से टिकट दे सकती है, जहां के मौजूदा आप विधायक करतार सिंह तंवर ने हाल ही में बीजेपी का दामन थामा है।
ब्रह्म सिंह तंवर की AAP में एंट्री
Brahm Singh Tanwar का राजनीति में लंबा और प्रभावशाली सफर रहा है। महरौली और छतरपुर से 1993, 1998, और 2013 में बीजेपी के टिकट पर विधायक रह चुके तंवर की पहचान एक कद्दावर गुर्जर नेता के रूप में है। हालांकि हाल के वर्षों में पार्टी में अपनी भूमिका को लेकर असंतुष्ट महसूस कर रहे तंवर ने आखिरकार AAP का हाथ थामने का फैसला किया। उनके AAP में शामिल होने से दिल्ली में पार्टी को गुर्जर समुदाय के बड़े नेता का साथ मिला है, जिससे क्षेत्रीय संतुलन पर असर पड़ सकता है।
छतरपुर में AAP के मौजूदा विधायक करतार सिंह तंवर ने कुछ समय पहले ही बीजेपी का रुख किया था। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि AAP ब्रह्म सिंह तंवर को छतरपुर विधानसभा सीट से टिकट दे सकती है। अगर ऐसा होता है, तो आगामी चुनाव में यह सीट राजनीतिक रूप से और भी दिलचस्प हो जाएगी।
श्री ब्रह्म सिंह तंवर जी का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है। AAP National Convenor @ArvindKejriwal जी की Important Press Conference l LIVE https://t.co/LPMUdg9KJt
— AAP (@AamAadmiParty) October 31, 2024
AAP की विचारधारा ने किया प्रभावित
AAP में शामिल होते ही ब्रह्म सिंह तंवर ने अपने फैसले के पीछे का कारण बताया। उन्होंने कहा, “मैंने पूरी तरह सोच-समझकर बीजेपी के साथ अपने संबंध तोड़ने का निर्णय लिया है और AAP के साथ काम करने का मन बना चुका हूं। अरविंद केजरीवाल का विकास मॉडल, उनकी जनसेवा और उत्साह देखकर मैं प्रभावित हुआ हूं। उन्होंने मुझे अपने साथ जोड़ा, इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं।”
Brahm Singh Tanwar का कहना है कि उनकी प्राथमिकता हमेशा से जनता की सेवा रही है, और AAP में उन्हें उस जनसेवा की राह और मजबूत होती नजर आ रही है। तंवर ने उम्मीद जताई कि AAP के साथ मिलकर वे दिल्ली और अपने क्षेत्र की बेहतरी के लिए काम कर सकेंगे।
केजरीवाल ने तंवर का किया स्वागत
ब्रह्म सिंह तंवर की पार्टी में एंट्री से उत्साहित अरविंद केजरीवाल ने इसे AAP के लिए ‘खुशी का दिन’ बताया। उन्होंने कहा, “ब्रह्म सिंह जी जैसे वरिष्ठ नेता का हमारी पार्टी में शामिल होना गर्व की बात है। वे 50 सालों से जनता की सेवा कर रहे हैं और अब बीजेपी से AAP में शामिल होकर हमारे काम को समर्थन दे रहे हैं। उनकी एंट्री से हमारी पार्टी को मजबूती मिलेगी।”
केजरीवाल ने यह भी बताया कि AAP की सरकार ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं के क्षेत्र में जो काम किए हैं, वे पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं। यही कारण है कि देशभर के लोग AAP से जुड़ रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सिर्फ 12 साल पुरानी पार्टी होने के बावजूद AAP ने दिल्ली और पंजाब में सत्ता स्थापित की है, जो उनकी नीतियों और काम का प्रमाण है।
दिल्ली में दिवाली पर पटाखे जलाने वालों के लिए सख्त निर्देश, तैनात रहेंगे सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी
AAP के लिए बढ़ेगा समर्थन?
Brahm Singh Tanwar जैसे कद्दावर नेता के AAP में शामिल होने से पार्टी को गुर्जर समुदाय में नए समर्थक मिल सकते हैं। तंवर की सियासी अनुभव और प्रभाव से AAP न सिर्फ आगामी चुनावों में मजबूत हो सकती है बल्कि उनकी एंट्री से बीजेपी को भी एक कड़ा संदेश मिला है।
तंवर की सदस्यता को AAP दिल्ली की राजनीति में एक बड़ा कदम मान रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि AAP आगामी विधानसभा चुनाव में तंवर को किस भूमिका में उतारती है और किस प्रकार उनके अनुभव को पार्टी के हित में इस्तेमाल करती है।