दिल्ली: बीएसएफ जांबाज मोटरसाइकिल टीम हर रोज नए- नए विश्व रिकॉर्ड बनाने में जुटी हुई है। लगातार विश्व में कीर्तिमान बनाने के लिए बीएसएफ की टीम काम करती है, और नए-नए मुकाम हासिल कर रही है। इसी श्रंखला में बीएसएफ की मोटरसाइकिल टीम के ‘जांबाज’ कैप्टन अवधेश कुमार सिंह ने रॉयल एनफील्ड पर सबसे लंबे समय तक खड़े होकर बैक राइडिंग का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
विश्व कीर्तिमान बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की जांबाज मोटरसाइकिल टीम हर रोज नए- नए विश्व रिकॉर्ड बनाने में जुटी हुई है। इस बार बीएसएफ की जांबाज टीम के इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह ने सीढ़ी लगी रॉयल एनफिल्ड मोटरसाइकिल पर 5 घंटे 26 मिनट 03 सेकंड तक खड़े होकर बैक राइडिंग का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
कैप्टन ने इस राइड के बाद इतिहास रचा
दरअसल, बीएसएफ टीम के ‘जांबाज’ कैप्टन अवधेश कुमार सिंह ने इस राइड के बाद इतिहास रच दिया है। अवधेश कुमार सिंह ने सबसे लंबा स्टैंडिंग बैक राइडिंग में 5 घंटे 26 मिनट 03 सेकंड लगातार रॉयल एनफिल्ड मोटरसाइकिल चला कर यह कीर्तिमान अपने नाम किया है। अवधेश ने इस दौरान रॉयल एनफिल्ड मोटरसाइकिल पर 12 फीट 10 इंच के पोल पर खड़े होकर 174.1 किलोमीटर की दुरी तय की है। जिसकी जानकारी बीएसएफ ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की है।