Jhandewalan : दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार का दिन आग की घटनाओं से भरा रहा। नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ के बाद अब दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन की एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। एक ही दिन में चार अलग-अलग शहरों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे प्रशासन और लोगों में हड़कंप मच गया।
Breaking News : झंडेवालान एक्स्टेंशन बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन की एक बिल्डिंग में भी आग लगने की घटना सामने आई है। आग इतनी भीषण थी कि पास में खड़ी कई गाड़ियां भी उसकी चपेट में आकर जल गईं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई। इससे पहले, नोएडा के सेक्टर-18 स्थित कृष्णा अपरा प्लाजा में भी आग लगी थी, जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए थे।
