Covid-19 : साल 2020 में जब पहली बार कोरोना वायरस ने दस्तक दी थी, तब पूरी दुनिया इसके खौफ से कांप उठी थी। कोविड-19 की इस महामारी ने लाखों लोगों की जान ली और ज़िंदगी का ढर्रा पूरी तरह से बदल दिया। हालांकि वक्त के साथ स्थिति संभली और लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना की दस्तक ने चिंता बढ़ा दी है। हाल के दिनों में एशिया के कुछ हिस्सों, जैसे हांगकांग और सिंगापुर, में कोविड-19 मामलों में अचानक इजाफा देखा गया है। इन्हीं रिपोर्ट्स के बीच भारत में भी कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। मुंबई में कोविड पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब गुरुग्राम से भी दो नए मामलों की पुष्टि हुई है।
गुरुग्राम के साइबर सिटी इलाके में दो कोविड मरीज मिले हैं। इन दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है, जिनमें से एक महिला हाल ही में मुंबई से गुरुग्राम पहुंची है। गुरुग्राम के सीएमओ ने बताया कि दोनों मरीजों में हल्के लक्षण हैं और फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और पूरी तैयारी के साथ हालात पर नजर रखी जा रही है।
देशभर में फिर बढ़ रहे आंकड़े
देशभर में अब तक कोविड के 257 से अधिक नए मामले दर्ज किए जा चुके हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर एक्शन मोड में आ गए हैं। गुरुवार तक गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के चार नए केस मिले, जिनमें एक 84 वर्षीय मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि बाकी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अहमदाबाद में मई महीने में कुल 38 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 31 अब भी सक्रिय हैं। शहर के प्रमुख अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड भी फिर से सक्रिय कर दिए गए हैं।
JN.1 वैरिएंट कोरोना का नया चेहरा
मौजूदा संक्रमण की बड़ी वजह माने जा रहे JN.1 वैरिएंट की पहचान 2023 के अंत में हुई थी। यह वैरिएंट ओमिक्रॉन की शाखा BA.2.86 से निकला है, जिसे ‘पिरोला’ भी कहा जाता है। इस वैरिएंट में वायरस के स्पाइक प्रोटीन में एक खास म्यूटेशन हुआ है, जिससे यह बहुत तेजी से फैल सकता है। इसकी सबसे बड़ी चुनौती यही है कि यह वैक्सीन या पहले हो चुके संक्रमण से बनी इम्युनिटी को भी चकमा दे सकता है।
कितना गंभीर है JN.1?
फिलहाल के आंकड़ों के अनुसार, JN.1 वैरिएंट से गंभीर बीमारी का खतरा बहुत कम है। अधिकतर मामलों में इसके लक्षण हल्के या मध्यम स्तर के ही पाए गए हैं—जैसे गले में खराश, हल्का बुखार, नाक बहना, खांसी और थकान। लक्षणों के लिहाज से यह पुराने
यह भी पढ़ें : सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, रखी जा रही कड़ी निगरानी…
ओडिशा के भुवनेश्वर में भी एक कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। वहां के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को आश्वस्त किया है कि स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राज्य मशीनरी तैयार है। विशेषज्ञों का कहना है कि हल्के लक्षण दिखने पर भी जांच कराना जरूरी है और ज़रा सी भी लापरवाही संक्रमण को फैलने का मौका दे सकती है।