दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका ! जानिये क्या है DDA की नई स्कीम और किन जगहों पर मिलेंगे फ्लैट

DDA ने ‘अपना घर योजना 2025’ शुरू ,जिसमें दिल्ली में सस्ते दरों पर फ्लैट मिलेंगे। बुकिंग 27 मई से 27 अगस्त तक पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे कई फ्लैटों पर 25% तक की छूट भी मिलेगी।DDA ने ‘अपना घर योजना 2025’ शुरू ,जिसमें दिल्ली में सस्ते दरों पर फ्लैट मिलेंगे। बुकिंग 27 मई से 27 अगस्त तक पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे कई फ्लैटों पर 25% तक की छूट भी मिलेगी।

DDA Apna Ghar Yojana 2025: अब घर खरीदना हुआ आसान,दिल्ली वालों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। जो लोग अपना खुद का फ्लैट लेने का सपना देख रहे थे, उनके लिए अब यह सपना हकीकत बन सकता है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने ‘डीडीए अपना घर आवास योजना 2025’ की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत 27 मई 2025 को दोपहर 12 बजे से फ्लैटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी और यह सुविधा 27 अगस्त 2025 तक चालू रहेगी।

7500 फ्लैट्स होंगे उपलब्ध, पहले आओ, पहले पाओ

डीडीए (DDA) ने इस योजना को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लागू किया है। इस स्कीम में कुल 7500 फ्लैट उपलब्ध होंगे। इसमें HIG (हाई इनकम ग्रुप), MIG (मिडल इनकम ग्रुप), LIG (लो इनकम ग्रुप) और EWS (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन) के लिए फ्लैट शामिल हैं।

कहां-कहां मिलेंगे फ्लैट?

सिरसपुर: 564 LIG फ्लैट

लोकनायकपुरम: 150 LIG फ्लैट

नरेला: EWS, LIG, MIG और HIG फ्लैट विभिन्न सेक्टरों में उपलब्ध

बुकिंग अमाउंट कितना देना होगा?

डीडीए ने फ्लैट बुकिंग के लिए अलग-अलग वर्गों के लिए एडवांस अमाउंट तय किया है:

EWS फ्लैट – ₹50,000

LIG फ्लैट – ₹1,00,000

MIG फ्लैट – ₹4,00,000

HIG फ्लैट – ₹10,00,000

छूट भी है जबरदस्त,अगर आप सिरसपुर, लोकनायकपुरम या नरेला में फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है।

LIG फ्लैट पर 25% तक की छूट

नरेला के सभी कैटेगरी फ्लैट्स पर 15% तक की छूट

लोकनायकपुरम में MIG फ्लैट पर भी 15% तक की छूट

पात्रता क्या है?

आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।

दिल्ली में पहले से संपत्ति हो या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

पैन कार्ड और बैंक खाता होना जरूरी है।

यह योजना लॉटरी पर आधारित नहीं है, जो पहले आवेदन करेगा, उसे फ्लैट मिलेगा।

चैट-बॉट से मिलेगी मदद,इस योजना में लोगों की मदद के लिए एक 24×7 चैट-बॉट सेवा भी शुरू की गई है। इसके ज़रिए लोग फ्लैट्स से जुड़ी जानकारी, लोकेशन, रेट और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

Exit mobile version