Delhi News: अगर आप द्वारका सेक्टर-16 के डिस्ट्रिक्ट पार्क में सैर करने जा रहे हैं, तो अब इसके लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को प्रवेश शुल्क देना होगा। बिना शुल्क चुकाए अब पार्क में एंट्री नहीं दी जाएगी। इस संबंध में डीडीए के द्वारका डिवीजन के उप निदेशक (बागवानी) कार्यालय की ओर से आदेश जारी किया गया है।
डीडीए अधिकारियों ने दी सफाई
हालांकि, इस फैसले से लोग नाराज हैं और इसका विरोध भी कर रहे हैं। वहीं, डीडीए अधिकारियों का कहना है कि ऊपर से आदेश आया है और वे सिर्फ उसका पालन कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस शुल्क की वजह से अब वे पार्क में सैर नहीं कर पा रहे हैं।36 एकड़ में फैले इस डिस्ट्रिक्ट पार्क में पेड़-पौधे, ओपन जिम, रनिंग ट्रैक और झूले जैसी सुविधाएं हैं,
प्रवेश शुल्क कितना होगा
डीडीए के आदेश के मुताबिक, अब पार्क में जाने के लिए दैनिक और मासिक पास लेना अनिवार्य होगा। शुल्क इस प्रकार होगा
रोजाना पास: 20 रुपये
मासिक पास: 200 रुपये
बुजुर्गों के लिए: रोजाना 10 रुपये, मासिक पास 100 रुपये
विदेशी नागरिकों के लिए: रोजाना 100 रुपये
इस आदेश के लागू होते ही पार्क में बिना पास के प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया है। स्थानीय लोग इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं।
स्थानीय लोगों की नाराजगी
पार्क में सैर करने वाले लोग इस आदेश से खासे नाराज हैं। द्वारका पीपल अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए की प्रेसिडेंट कोमल भाटिया ने कहा कि पार्क में प्रवेश के लिए शुल्क लगाना गलत है। यहां बच्चे खेलने आते हैं, बुजुर्ग टहलने आते हैं, ऐसे में सभी पर शुल्क लगाना उचित नहीं है।स्थानीय निवासी मुकेश का कहना है कि दिल्ली की हवा पहले ही प्रदूषित है, ऐसे में पार्क ही एकमात्र जगह है, जहां लोग स्वस्थ हवा में सांस ले सकते हैं। वहीं, अरुण मिश्रा ने बताया कि पार्क में पिछले कुछ महीनों से काम चल रहा था और हाल ही में यहां पुष्प महोत्सव भी हुआ था, जिससे लोग उत्साहित थे।
DDA ने क्या कहा
डीडीए अधिकारियों ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि यह आदेश डीडीए उपाध्यक्ष के अनुमोदन के बाद जारी किया गया है। उनका कहना है कि पार्क में प्रवेश शुल्क लगाने से पार्क को नुकसान नहीं पहुंचेगा और इसकी देखभाल और रखरखाव बेहतर तरीके से हो सकेगा।डीडीए के इस फैसले के बाद अब द्वारका सेक्टर-16 के पार्क में जाने के लिए शुल्क देना जरूरी होगा। लोगों की नाराजगी साफ झलक रही है और वे इसका विरोध भी कर रहे हैं।