DDA New Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने इस बार घर खरीदने वालों के लिए एक बेहतरीन स्कीम लॉन्च की है, जिसका नाम “सबका घर आवास योजना-2025” है। इस स्कीम में लोगों को रेडी-टू-मूव फ्लैट मिल रहे हैं, यानी फ्लैट खरीदते ही आप उसमें तुरंत शिफ्ट हो सकते हैं। खास बात यह है कि कुछ कैटेगरी के लोगों को 25% तक का खास डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।इस स्कीम के तहत लोकनायक पुरम, सिरसपुर और नरेला में EWS (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन), LIG (लो इनकम ग्रुप), MIG (मिडिल इनकम ग्रुप) और HIG (हाई इनकम ग्रुप) कैटेगरी के फ्लैट्स उपलब्ध हैं। फ्लैट बुक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है, यानी अगर आप नया घर खरीदने की सोच रहे हैं, तो जल्दी फैसला लेना बेहतर रहेगा।
मिलेगा 25% तक का खास डिस्काउंट
डीडीए के मुताबिक, लोकनायक पुरम, सिरसपुर और नरेला में EWS और LIG कैटेगरी के फ्लैट्स मौजूद हैं, जबकि लोकनायक पुरम और नरेला में MIG और HIG कैटेगरी के फ्लैट्स भी उपलब्ध हैं।
डिस्काउंट किन्हें मिलेगा?
अगर कोई व्यक्ति 31 दिसंबर 2024 से पहले दिल्ली के ट्रांसपोर्ट विभाग में रजिस्टर्ड ऑटो या कैब ड्राइवर है, तो उसे EWS और LIG फ्लैट्स पर 25% तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा, यह छूट पीएम स्वनिधि स्कीम के लाभार्थियों, महिलाओं, शहीद सैनिकों की विधवाओं, पूर्व सैनिकों, वीरता पुरस्कार विजेताओं, अर्जुन अवॉर्डी, दिव्यांगजनों, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लोगों को भी दी जाएगी।MIG और HIG फ्लैट्स के लिए यह छूट महिलाओं, शहीद सैनिकों की विधवाओं, पूर्व सैनिकों, वीरता पुरस्कार विजेताओं, अर्जुन अवॉर्डी, दिव्यांगजनों, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लोगों के लिए लागू होगी।
कोई लॉटरी नहीं, अपनी पसंद का फ्लैट चुनें
इस बार डीडीए की हाउसिंग स्कीम में लॉटरी सिस्टम नहीं होगा। यानी पहले आओ, पहले पाओ की नीति पर फ्लैट्स दिए जाएंगे। घर खरीदने से पहले आप फ्लैट को जाकर देख सकते हैं और अपनी पसंद का फ्लैट चुन सकते हैं।
अगर आपको कोई फ्लैट पसंद आ जाता है, तो बुकिंग के लिए निम्नलिखित राशि जमा करनी होगी:
EWS फ्लैट के लिए: ₹50,000
LIG फ्लैट के लिए: ₹1,00,000
MIG फ्लैट के लिए: ₹4,00,000
HIG फ्लैट के लिए: ₹10,00,000
फ्लैट की कीमत और डिस्काउंट के बाद की कीमत
डीडीए की इस स्कीम में फ्लैट्स की कीमत ₹11.54 लाख से ₹1.74 करोड़ के बीच है। हालांकि, डिस्काउंट के बाद इनकी कीमत ₹8.65 लाख से ₹1.29 करोड़ तक हो सकती है।
अगर आप इस स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं या बुकिंग करना चाहते हैं, तो डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट eservices.dda.org.in/sabkagharscheme2025 पर विजिट कर सकते हैं।