दिल्ली में DDA का बुलडोजर एक्शन, अशोक विहार की झुग्गियों पर चार दिन तक चलेगा अभियान

दिल्ली के अशोक विहार इलाके में डीडीए की बुलडोजर कार्रवाई जारी है। यहां जेलर वाला बाग में डीडीए की टीमें सुबह से ही पहुंच गईं और अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया। अथॉरिटी के मुताबिक, इस इलाके की झुग्गियों में रहने वाले कई लोगों को पहले ही पक्के मकान दिए जा चुके हैं। कुल लगभग 2100 झुग्गियां थीं, जिनमें से 1600 परिवारों को पहले ही आवास मिल चुका है।

Delhi News :

Delhi News : दिल्ली के अशोक विहार स्थित जेलर वाला बाग क्षेत्र में सोमवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अवैध झुग्गियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया। भारी पुलिस बल और सुरक्षा के बीच बुलडोज़र चलाकर सैकड़ों झुग्गियों को ध्वस्त किया गया। यह अभियान आगामी चार दिनों तक चलने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार, इस इलाके में लगभग 2100 झुग्गियां थीं, जिनमें से 1600 परिवारों को पहले ही पक्के मकान आवंटित किए जा चुके हैं। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों को पुनर्वास के लिए अयोग्य करार दिया गया, जिससे नाराज़ होकर कई लोगों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। इनमें से लगभग 200 परिवारों को कोर्ट से अस्थायी राहत के रूप में स्टे ऑर्डर मिला है, जबकि बाकी झुग्गियों पर कार्रवाई जारी है।

DDA ने क्या कहा ? 

DDA का कहना है कि यह पूरा अभियान सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों और पुनर्विकास योजना के तहत किया जा रहा है। अधिकारियों का यह भी दावा है कि पात्र लोगों को पहले ही वैकल्पिक आवास दिए जा चुके हैं, लेकिन जिन लोगों को अयोग्य घोषित किया गया, उनके पुनर्वास को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है।

कार्रवाई से पहले पूरे क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई, ताकि किसी भी विरोध या हंगामे को रोका जा सके। हालांकि, स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर असंतोष और नाराज़गी साफ़ तौर पर देखी जा रही है।

Exit mobile version