Delhi के 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस में हड़कंप, बम-डॉग स्क्वायड का सर्च ऑपरेशन

दिल्ली के 20 से ज्यादा कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले, जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया। बम-डॉग स्क्वायड ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

Delhi 20 college threat

Delhi 20 college threat: दिल्ली में आतंक फैलाने की एक और कोशिश सामने आई है। राजधानी के लगभग 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत कई कॉलेजों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए, जिनमें लिखा था कि परिसर में बम लगाया गया है, जो कुछ ही देर में फट जाएगा। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंचीं और कॉलेजों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, जांच में किसी भी कॉलेज से विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। पुलिस को शक है कि धमकी भरे ईमेल VPN के जरिए भेजे गए हैं।

फर्जी निकली धमकी, फिर भी बढ़ी चिंता

Delhi पुलिस के मुताबिक, जिन 20 कॉलेजों को धमकी भरे ईमेल मिले, उनमें चाणक्यपुरी का जीसस एंड मैरी कॉलेज, नजफगढ़, करोल बाग, मालवीय नगर और प्रसाद नगर क्षेत्र के कई संस्थान शामिल हैं। ईमेल में दावा किया गया था कि कॉलेज कैंपस में बम लगाया गया है, जो जल्द ही फट जाएगा। पुलिस ने आनन-फानन में बम और डॉग स्क्वायड की मदद से कॉलेजों का कोना-कोना खंगाला, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमकी भरे ईमेल VPN के जरिए भेजे गए, जिससे प्रेषक का लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो गया है।

पिछले 8 दिनों में 100 से ज्यादा धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब Delhi में इस तरह की धमकियां मिली हैं। गत 20 अगस्त को भी दिल्ली के लगभग 50 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। नजफगढ़, मालवीय नगर, करोल बाग, प्रसाद नगर और द्वारका के कई स्कूलों में बम लगाने की झूठी चेतावनी दी गई थी। उस दौरान दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग और बम स्क्वायड ने व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया था। जांच में पाया गया था कि धमकी भरे ईमेल ‘टेरराइजर्स 111’ नामक एक ग्रुप द्वारा भेजे गए थे, जिसने 25,000 अमेरिकी डॉलर और 5,000 डॉलर क्रिप्टोकरेंसी में फिरौती की भी मांग की थी।

21 और 22 अगस्त को भी फैली दहशत

21 अगस्त को दिल्ली के छह स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिनमें प्रसाद नगर के आंध्र एजुकेशन सोसाइटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और द्वारका के बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल शामिल थे। 22 अगस्त को फिर से लगभग 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसमें द्वारका, करोल बाग और ब्लू बेल्स इंटरनेशनल स्कूल जैसे संस्थान शामिल थे। उस समय छात्रों को घर भेज दिया गया और स्कूलों को पूरी तरह खाली कराकर बम स्क्वायड ने गहन तलाशी की थी।

Delhi पुलिस की साइबर टीम अलर्ट पर

लगातार मिल रही धमकियों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की साइबर फोरेंसिक टीम सतर्क हो गई है। अधिकारियों का मानना है कि धमकी भरे ईमेल किसी संगठित गिरोह या साइबर टेरर ग्रुप द्वारा भेजे जा रहे हैं। पुलिस VPN सर्वर, ईमेल लॉग्स और डिजिटल फुटप्रिंट्स की जांच कर रही है। हालांकि अब तक कोई आरोपी गिरफ्त में नहीं आया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही धमकी देने वालों का पर्दाफाश होगा।

Big Changes:सितंबर का महीना लाएगा नए बदलाव आपकी जेब, निवेश, बैंकिंग, और बीमा पर पड़ेगा कैसा असर

Exit mobile version