दिल्ली में सभी को सता रहा गैंगवार का डर, गोली कांड पर क्या बोले सौरभ भारद्वाज

Delhi

Delhi News :  आम आदमी पार्टी (आप) ने पिछले तीन दिनों में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हुई फायरिंग और धमाकों को लेकर दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली के लोग डर के माहौल में जी रहे हैं। कोई नहीं जानता कि कब और कहां गोली चल जाए और गैंगवार शुरू हो जाए। आम आदमी पार्टी का कहना है कि त्योहारों के चलते दिल्ली के बाजारों में काफी चहल-पहल रहती है, लेकिन बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते आम लोगों में डर का माहौल है।

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार(Delhi News) में मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि लोगों में डर है कि पता नहीं कब और कहां गैंगवार शुरू हो जाए, गोलियां चल जाएं, कब और कहां बम फट जाए। यह सब भाजपा की केंद्र सरकार की वजह से हो रहा है। अगर भाजपा दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है तो ये लोग देश की सीमाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेंगे? सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति निवास है, प्रधानमंत्री निवास है, सुप्रीम कोर्ट है, लाल किला है, सुरक्षा एजेंसियों के दफ्तर हैं, दिल्ली पुलिस है, सुरक्षा से जुड़ा कौन सा ऐसा विभाग है जिसका मुख्यालय दिल्ली में नहीं है।

यह भी पढ़ें : सुपरटेक केप टाउन सोसाइटी में आत्महत्या का प्रयास, लोगों ने बचाई जान

इसके बावजूद कौन सा गिरोह यहां सक्रिय नहीं है? दिल्ली में जहां भी देखो गोलियां चल रही हैं, चाहे मिठाई की दुकान हो या होटल, वेलकम कॉलोनी में सड़क पर 60 राउंड गोलियां चलती हैं, जीके में शाम को जिम मालिक की हत्या कर दी जाती है। केंद्र सरकार यह सब संभाल नहीं पा रही है।

Exit mobile version