Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Delhi Air Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा में घुटने लगा दम, AQI

Delhi Air Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा में घुटने लगा दम, AQI पहूंचा 300 के पार, Pollution से हालात बेहद खराब

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा में प्रदूषण (Air Pollution) खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) पीएम 2.5 का स्तर गहरे लाल रंग पर 339 रिकॉर्ड किया गया है. जबकि पिछले कुछ दिनों में बेहद गंभीर हालत में यह आंकड़ा 400 के पार भी गया था. सफर-इंडिया के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली का वातावरण बेहद खतरनाक बना हुआ है, हवा में सांस लेने से स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं बढ़ेंगी. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में गहरे लाल रंग पर वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है.

सफर इंडिया (SAFAR-India) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली के पूसा में एर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 338 रिकॉर्ड हुआ है. जबकि लोधी रोड में 326, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 382, एयरपोर्ट टी-3 में 329, मथुरा रोड में 352, आया नगर में 335, आईआईटी दिल्ली में 311 और धीरपुर में 325 रिकॉर्ड किया गया. वहीं एनसीआर के गुरुग्राम में भी वायु प्रदूषण बेहद खराब स्तर पर बना हुआ है. इधर सोमवार को पीएम 2.5 का स्तर 300 के पार 326 दर्ज किया गया. नोएडा में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पीएम 2.5 का स्तर 376 दर्ज किया गया.

दिल्ली NCR में जहरीली हवा से अभी राहत नहीं

इसके साथ ही सफर इंडिया ने यह बी बताया है कि, आने वाले दिनों में भी गुणवत्ता सूचकांक 300 से ऊपर रहने का अनुमान है. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों तक प्रदूषण (Delhi Air Pollution) से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल विस्टा जैसे बड़े निर्माण कार्य को छोड़कर सभी छोटे निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है. सरकार और प्रशासन द्वारा प्रदूषण कम करने के लिए सड़क के किनारे और विभिन्न क्षेत्रों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. इसके अलावा एंटी स्मॉग गन लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें – Delhi-NCR Weather: जहरीली हुई दिल्ली-NCR की हवा, गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI, जानें क्या है नोएडा और गुरुग्राम का हाल  

Exit mobile version