BJP Election Manifesto: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस अवसर पर कहा कि यह संकल्प पत्र दिल्ली के विकास की नींव रखेगा। उन्होंने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने और LPG सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने का वादा किया। नड्डा ने पार्टी के वादे को पूरा करने का रिकॉर्ड 99.9 प्रतिशत बताया और झुग्गी बस्तियों के लोगों को मुख्यधारा में लाने की बात की।
BJP Election Manifesto: बुजुर्गों को 30 हजार पेंशन, गर्भवती महिलाओं को 21 हज़ार… दिल्ली चुनाव में BJP के बड़े वादे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया, जिसमें कई बड़े वादे किए गए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महिलाओं को 2500 रुपये मासिक सहायता और LPG सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने का प्रस्ताव रखा। उनका कहना है कि यह दिल्ली के विकास की नींव होगा।
