दिल्ली वालों को बड़ी सौगात, आज से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, जानिए किसे मिलेगा फायदा और कैसे करें आवेदन!

दिल्ली में आज (10 अप्रैल) से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हो रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को इस योजना के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी साझा की। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं कि आयुष्मान भारत कार्ड के लिए कौन पात्र है और इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या है।

Ayushman card

Ayushman Card : दिल्ली में आज से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन को लागू किया जा रहा है। इस मिशन को धरातल पर उतारने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच गुरुवार को एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। योजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने के लिए लगभग 2,400 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

आज से बनने लगेंगे आयुष्मान कार्ड

इस महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) और दिल्ली सरकार की राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के बीच 5 अप्रैल को समझौता हो चुका है। 10 अप्रैल से दिल्ली में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

कौन-कौन होगा पात्र?

PM-JAY योजना दो मुख्य श्रेणियों के लाभार्थियों को कवर करती है – शहरी और ग्रामीण।
दिल्ली में करीब:

10 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा

दिल्लीवासियों को अब मिलेगा 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज।

यह भी पढ़ें : सोने ने बदला रंग, चांदी ने तोड़ी चमक, जानें कहां तक पहुंचा मार्केट में आज का रेट ?

आयुष्मान कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन

ऑनलाइन प्रक्रिया:

  1. सबसे पहले pmjay.gov.in वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं।
  2. ABHA पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करें।
  3. अपनी पात्रता की जांच करें और आधार, पैन या वोटर आईडी जैसे जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  4. पहचान सत्यापित होने के बाद आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
  5. स्वीकृति मिलते ही आपको आयुष्मान कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

ऑफलाइन प्रक्रिया:

Exit mobile version