Delhi Murder in Baraat:दिल्ली में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शाहदरा के मानसरोवर पार्क इलाके में बारात के दौरान 14 साल के एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह गोली किसी आम आदमी ने नहीं, बल्कि सीआईएसएफ में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने चलाई। आरोपी शादी में छुट्टी लेकर आया था और दूल्हे की बुआ का बेटा बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरताना गांव से गिरफ्तार कर लिया है।
नोट लूटने बना जानलेवा
शनिवार देर रात बारात में घुड़चढ़ी हो रही थी और लोग नाचते-गाते हुए नोट उड़ा रहे थे। इसी दौरान नाबालिग साहिल भी वहां पहुंचा और नोट उठाने लगा। इस बात पर आरोपी हेड कांस्टेबल मदन गोपाल तिवारी नाराज हो गया। गुस्से में उसने पहले साहिल को पकड़कर मारा-पीटा और फिर जेब से पिस्टल निकालकर उसके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही साहिल जमीन पर गिर पड़ा और आरोपी मौके से भाग निकला। साहिल को तुरंत डॉ. हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साहिल नत्थू कॉलोनी की झुग्गियों में अपने परिवार के साथ रहता था। उसके पिता सिराजुद्दीन दिहाड़ी मजदूर हैं। परिवार के मुताबिक साहिल पढ़ाई नहीं करता था और उस रात अपने छोटे भाई और दोस्तों के साथ बारात देखने गया था। छोटे भाई ने ही घर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी परिवार को दी।
आरोपी इटावा से गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ हत्या तथा आर्म्स एक्ट की कई धाराओं में केस दर्ज किया। रविवार सुबह पुलिस टीम ने उसे इटावा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फिलहाल कानपुर में सीआईएसएफ में तैनात था। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल पिस्टल भी उसके पास से बरामद कर ली है।
डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिवार को सौंप दिया जाएगा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि वारदात के दौरान उसके साथ कोई दूसरा व्यक्ति भी शामिल था या नहीं। पूरे मामले की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी तथ्य सामने आ जाएंगे।
