Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Delhi Cloth Market: सर्दी के कपड़ों की शॉपिंग के लिए दिल्ली के टॉप बाजार..

Delhi Cloth Market: सर्दी के कपड़ों की शॉपिंग के लिए दिल्ली के टॉप बाजार, 50 रूपये से है शुरू कपडें, जानें डिटेल्स

Delhi: लोग बेशक कितने ही अमीर क्यों न हो या कितने ही महंगे ब्रांड उन्हें पसंद क्यों न हो , लेकिन जब उन्हें कुछ अच्छा सस्ते में या सेल में मिलता हैं तो वो कभी भी ये मौका गवाना नहीं चाहते ,तो क्या आप भी उन्ही में से एक हो, जिसे कपड़ो पर कम खर्च करना अच्छा लगता हैं , या कम पैसो में ज्यादा कपडे लेना.

दिल्ली की चुनिंदा मार्केट, जहां से आप सर्दियों के लिए सबसे सस्ते कपड़े खरीद सकते हैं।

तो आज की ये खबर आपके लिए काफी फायदेमंद हैं। क्योंकि भई सर्दिया आ गयी है और सबको अब ठण्ड से बचने के कपडे चाहिए, यहां हम आपको बता रहे हैं दिल्ली की चुनिंदा मार्केट, जहां से आप सर्दियों के लिए सबसे सस्ते कपड़े खरीद सकते हैं।

सरोजनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market)

कपड़ों की खरीदारी के लिए सरोजनी नगर मार्केट सबसे बेस्ट है। यहां पर कॉलेज के लड़के-लड़कियां सबसे ज्यादा खरीदारी के लिए आते हैं। मुझे लगता है कि जिसने यहां पर एक बार कपड़ों की शॉपिंग कर ली वह इसका मोह कभी नहीं छोड़ सकता है। ऐसी बात नहीं है कि यहाँ केवल लोकल ब्रांड मिलते हैं बल्कि यहां पर लोकल और ब्रांडेड दोनों कपड़े मिलते हैं

लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Markert)

अगला है लाजपत नगर। ये मार्किट दक्षिण दिल्ली के सबसे बड़े मार्केट में से एक है। ये मार्केट दिल्ली की अन्य सभी मार्केट की तुलना में सस्ता तो नहीं है, लेकिन यहां पर हर तरह के गर्म कपड़े मिल जाते हैं लेकिन यहां पर कपड़े ब्रांडेड होने के साथ महंगे भी हैं।

करोल बाग मार्केट (Karol Bagh Market)

करोल बाग मार्किट में दिल्ली के लोग ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग कपड़ों की खरीदारी करते हैं। सर्दियों के कपड़ों की सस्ती से सस्ती और महंगी से महंगी रेंज यहां पर उपलब्ध होती है। लेकिन याद रखे कि करोल बाग मार्केट सोमवार को हमेशा बंद रहती है, इसलिए इस दिन न आएं।

लक्ष्‍मी नगर मार्केट (Laxmi Nagar Market)

लक्ष्मी नगर मार्केट सबसे चर्चित मार्केट है. यहां पर तरह-तरह के डिजाइन और स्‍टाइल के जैकेट कम कीमत में मिल जाएगी आपको।

कमलानगर मार्केट (Kamalanagar Market)

दिल्ली विश्वविद्यालय से बेहद नजदीक कमलानगर मार्केट है। यहां पर हर सीजन में कपड़ों की खरीदारी के लिए कॉलेज के लड़के-लड़कियां आते हैं। इसके अलावा यहाँ हर वर्ग के लोग आते हैं। यहां पर आने-जाने की सुविधा अच्छी है।

Exit mobile version