Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Delhi: CM केजरीवाल ने करेंसी नोट पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग

Delhi: CM केजरीवाल ने करेंसी नोट पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग, बताई ये वजह

दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार से भारतीय मुद्रा (करेंसी नोट) पर महात्मा गांधी के साथ-साथ भगवान गणेश और लक्ष्मी की तस्वीर भी लगाने की मांग की है। केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस वार्ता में अर्थव्यवस्था की बेहतर स्थिति और देश को विकसित बनाने के लिए ‘देवी-देवताओं के आशीर्वाद’ की जरूरत बताते हुए ऐसा कहा है।

नोट के एक तरफ गांधी की तस्वीर और दूसरी तरफ लक्ष्मी-गणेश की फोटो

दरअसल, उन्होंने कहा कि नोट के एक तरफ गांधी की तस्वीर रहने दी जाए और दूसरी तरफ लक्ष्मी-गणेश की फोटो हो। वह इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भी लिखने जा रहे हैं। डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कोशिशें तब कामयाब होती हैं जब देवी-देवताओं का आशीर्वाद साथ हो। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम सब चाहते हैं कि भारत अमीर देश बने और हर भारतवासी अमीर परिवार बने। इसके लिए बहुत सारे कदम उठाने की जरूरत है। कई बार देखते हैं कि कोशिश का परिणाम नहीं आ रहा है तब लगता है कि देवी देवताओं का आशीर्वाद हो तो नतीजे आने लगते हैं।”

केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से अपील

आगे केजरीवाल ने कहा, आज मेरी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से अपील है कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर है वह ऐसे ही रहनी चाहिए दूसरी तरफ गणेश जी की और लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए।”केजरीवाल ने आगे कहा कि अब जितने नए नोट छापे जाए उन पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर हो।

इंडोनेशिया का दिया उदाहरण

उन्होंने इंडोनेशिया का भी उदाहरण देते हुए कहा, “हम यह नहीं कह रहे हैं कि सारे नोट बदले जाए, लेकिन जितने नए नोट छपते हैं, उन पर यह शुरुआत की जा सकती है। धीरे-धीरे सर्कुलेशन में नए नोट आ जाएगा। इंडोनेशिया मुस्लिम देश है। वहां 85 फीसदी मुस्लिम हैं, 2 फीसदी से कम हिंदू हैं। फिर भी उन्होंने अपने नोट पर गणेश की तस्वीर छापी है। यह बहुत अहम कदम है, जो केंद्र सरकार को उठाना चाहिए।

Exit mobile version