Delhi : देश की राजधानी दिल्ली अब अपराध की राजधानी बनती जा रही है। बताया जा रहा है, कि बीते 12 घंटों में दिल्ली में कई गंभीर आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें केंद्रीय मंत्री से रंगदारी मांगने से लेकर, हत्या और घरेलू हिंसा के मामले शामिल हैं। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को धमकी भरा मैसेज भेजकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। मंत्री ने इस घटना की शिकायत दिल्ली पुलिस और झारखंड के डीजीपी से की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बढ़ते अपराधों पर केजरीवाल का गृह मंत्री पर हमला
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी है। उन्होंने सवाल किया, “अमित शाह जी, लोग अपनी सुरक्षा के लिए आखिर जाएं तो कहां?
6-7 राउंड फायरिंग
शनिवार सुबह दिल्ली के शहादरा में बदमाशों ने सरेआम एक बर्तन व्यापारी सुनील जैन की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने 6-7 राउंड फायरिंग की। हत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस जांच में जुटी है।
गोविंदपुरी इलाके में सार्वजनिक शौचालय की सफाई को लेकर हुए विवाद में 22 वर्षीय युवक सुधीर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी भीकम सिंह, उसकी पत्नी और तीन बेटों सहित परिवार के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया है।
पश्चिमी दिल्ली में एक युवक सावन ने अपनी मां सुलोचना की हत्या कर दी। उसने पहले पुलिस को गुमराह करते हुए झूठी चोरी की कहानी गढ़ी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सावन अपनी पसंद की लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन मां के विरोध के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
बढ़ते अपराध से दहशत का माहौल
इन घटनाओं ने दिल्लीवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं, और नागरिकों को अपनी सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।