कब तक खुलेगा Delhi-Dehradun Expressway? आधे समय में पूरा होगा सफर

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की राह में आने वाली सभी बाधाएं एक-एक कर दूर हो रही हैं। अक्षरधाम से बागपत तक के हिस्से में बेयरिंग रिप्लेसमेंट का कार्य 15 फरवरी तक पूरा करने का दावा किया जा रहा है।

Delhi-Dehradun Expressway

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की राह में आने वाली सभी बाधाएं एक-एक कर दूर हो रही हैं। अक्षरधाम से बागपत तक के हिस्से में बेयरिंग रिप्लेसमेंट का कार्य 15 फरवरी तक पूरा करने का दावा किया जा रहा है। वहीं बागपत से सहारनपुर वाले हिस्से में टीकरी के किसान द्वारा अटकी परियोजना का काम भी शनिवार से फिर से शुरू हो गया है।

टीकरी में 4 साल बाद काम शुरू

टीकरी क्षेत्र में करीब 2800 मीटर भूमि पर एक किसान का कब्जा था जिसके कारण पिछले चार वर्षों से एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य रुका हुआ था। इस समस्या को हल करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को कानूनी सहायता लेनी पड़ी। कोर्ट के आदेश के बाद जमीन को खाली कराया गया और अब तेजी से निर्माण कार्य किया जा रहा है। प्रॉजेक्ट डायरेक्टर नरेंद्र सिंह के अनुसार एक्सप्रेसवे को मार्च 2025 तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया है।

80% बेयरिंग रिप्लेसमेंट पूरा

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) के एलिवेटेड हिस्से में 50 से अधिक बेयरिंग में समस्याएं पाई गई थीं। अब तक 80% से ज्यादा बेयरिंग बदल दिए गए हैं और शेष कार्य अगले पांच दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इन समस्याओं के कारण दिल्ली चुनाव से पहले प्रस्तावित उद्घाटन टालना पड़ा था।

NHAI को 2 करोड़ रुपये का नुकसान

टीकरी में काम रुका रहने (Delhi-Dehradun Expressway) से एनएचएआई को करीब 2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। प्रॉजेक्ट इंजीनियर अंकित के अनुसार टीकरी गांव के सुनील राठी समेत अन्य लोगों ने जमीन पर दावा किया था जिसके कारण निर्माण कार्य बाधित हुआ। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद अब तेजी से कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: महाकुंभ स्नान के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकराई, 2 की मौत..21 घायल

लोनी क्षेत्र में भूमि विवाद पर आज सुनवाई

लोनी क्षेत्र में 60 मीटर भूमि का मुआवजा विवादित होने के कारण सर्विस रोड का निर्माण अभी तक नहीं हो सका है। इस मुद्दे पर सोमवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। यदि यह विवाद सुलझ जाता है तो एक्सप्रेसवे का यह भाग भी जल्द पूरा किया जा सकेगा।

अभी कितना काम बचा?

मार्च तक एक्सप्रेसवे के शुरू होने की उम्मीद

इन तमाम अड़चनों के बावजूद एनएचएआई मार्च 2025 तक दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को चालू करने का दावा कर रहा है। एक्सप्रेसवे के चालू होने से दिल्ली से देहरादून की यात्रा का समय तीन घंटे तक कम हो जाएगा जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Exit mobile version