Delhi के सरकारी स्कूलों में नॉन प्लान एडमिशन आज से शुरू, जानें किन क्लासों में मिलेगा दाख़िला

दिल्ली सरकार के स्कूलों में 11वीं में नॉन प्लान एडमिशन की प्रक्रिया 27 मई से शुरू हो गई है। यह तीन चरणों में होगी और ऑनलाइन आवेदन जरूरी है। योग्य छात्रों को उनकी पसंद की स्ट्रीम के अनुसार दाखिला मिलेगा।

Delhi Govt School  Admission 2025: CBSE बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा के नतीजे आने के बाद दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में नॉन प्लान एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार दाखिला तीन चरणों में ऑनलाइन किया जाएगा।पहले चरण के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 27 मई दोपहर 12 बजे से हो गई है, जो 9 जून शाम 5 बजे तक चलेगी। इच्छुक छात्र शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट (www.edudel.nic.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अनुसार, सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से 10वीं पास करने वाले छात्रों को इस प्रक्रिया में आवेदन की ज़रूरत नहीं है। ऐसे छात्रों को अपने ही स्कूल से संपर्क करना होगा। नॉन प्लान एडमिशन का फायदा उन छात्रों को मिलेगा, जो किसी प्राइवेट स्कूल से पास होकर सरकारी स्कूल में दाखिला लेना चाहते हैं।

पहली लिस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

पहले चरण में रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों के लिए 19 जून को स्कूल अलॉटमेंट लिस्ट जारी होगी। इसके बाद 20 से 30 जून तक दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

दूसरे चरण में रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों की लिस्ट 21 जुलाई को जारी होगी और उनके दस्तावेज 22 से 31 जुलाई तक चेक किए जाएंगे।

तीसरे चरण की लिस्ट 20 अगस्त को निकलेगी और दस्तावेजों का वेरिफिकेशन 21 से 30 अगस्त के बीच किया जाएगा।

आरक्षण और छूट

दाखिले में कुछ श्रेणियों को 5% तक की छूट दी जाएगी। इसमें SC/ST, OBC (नॉन क्रीमी लेयर), कश्मीरी विस्थापित और राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पहला, दूसरा या तीसरा स्थान पाने वाले छात्र शामिल हैं।

स्ट्रीम के अनुसार जरूरी योग्यता

साइंस स्ट्रीम (गणित के साथ)

कुल मिलाकर 55% अंक जरूरी।

अंग्रेज़ी, गणित और साइंस में 50-50% अंक अनिवार्य।

साइंस स्ट्रीम (गणित के बिना)

कुल 55% अंक ज़रूरी।

इंग्लिश में 50%, स्टैंडर्ड मैथ्स में 40%, बेसिक मैथ्स में 45% और साइंस में 50% अंक जरूरी।

कॉमर्स स्ट्रीम (गणित के साथ)

कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए।

कॉमर्स स्ट्रीम (बिना गणित के)

कुल 50% अंक जरूरी।

इंग्लिश, हिंदी और सोशल साइंस में 45-45% अंक अनिवार्य।

आर्ट्स 

सिर्फ पास होना ही काफी है।

अगर कोई छात्र अर्थशास्त्र लेना चाहता है, तो 45% अंक ज़रूरी हैं।

गणित लेने के लिए मैथ्स में 50% अंक होना जरूरी है।

Exit mobile version