Delhi Crime: दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिले के बादली क्षेत्र में मुनक नहर के किनारे एक युवक का जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव को तार और कपड़ों से लिपटा हुआ पाया गया है, जिससे पुलिस को हत्या की आशंका है। पुलिस को मंगलवार सुबह 06:31 बजे एक राहगीर ने सूचना दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मौके पर मिले सबूतों से पता चलता है कि युवक को पेट्रोल डालकर जलाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
Delhi Crime: दिल्ली में खौफनाक हत्या: जलते युवक का मिला शव, बेरहमी से हत्या का शक
दिल्ली के बादली क्षेत्र में मुनक नहर के किनारे एक युवक का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
