Delhi-Gurugram Expressway Accident update:कितने बार बिकी,कई बार ओवरस्पीडिंग के कट चुके हैं चालान थार बनी थी मौत की सवारी,

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर तेज़ रफ्तार थार के डिवाइडर से टकराने से 6 दोस्तों में से 5 की मौत हो गई। हादसे की वजह ओवरस्पीड मानी जा रही है और पुलिस शराब के नशे की जांच कर रही है।

Delhi-Gurugram Expressway Accident: गुरुग्राम। शनिवार तड़के लगभग सुबह 4:30 बजे दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर झाड़सा एग्जिट के पास एक बड़ा हादसा हुआ। तेज़ रफ्तार में जा रही एक थार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार छह दोस्तों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छठा युवक गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

हादसा और जांच की शुरुआती जानकारी

कार में तीन लड़के और तीन लड़कियां सवार थे। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मृतकों के चेहरे तक पहचानना मुश्किल हो गया। जांच में सामने आया है कि यह थार कार यूपी नंबर (UP 81 CS 2319) की है और हाथरस रोड, अलीगढ़ की है। खास बात यह है कि यह गाड़ी उन छह दोस्तों की नहीं थी। पुलिस का मानना है कि उन्होंने यह गाड़ी ट्रिप के लिए किसी परिचित से ली थी।

गाड़ी को लेकर बड़ा खुलासा

जानकारी मिली है कि यह थार अब तक चार बार बिक चुकी है और वर्तमान मालिक का पता लगाया जा रहा है। कार का बीमा जून 2026 तक है। पुलिस रिकॉर्ड से यह भी साफ हुआ है कि इस गाड़ी के कई बार ओवरस्पीडिंग के चालान कट चुके हैं।

हादसे में मारे गए लोग

प्रतिष्ठा मिश्रा (25 वर्ष) – रायबरेली निवासी, पिता चंद्रमणि मिश्रा यूपी में जज हैं।

आदित्य प्रताप सिंह (30 वर्ष) – आगरा निवासी, पिता जितेंद्र पाल सिंह यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं।

गौतम (31 वर्ष) – सोनीपत निवासी, वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में रहते थे।

लावण्या (26 वर्ष) – आगरा की रहने वाली।

सोनी – पता अभी अज्ञात।

घायल – कपिल शर्मा (28 वर्ष), बुलंदशहर निवासी, गंभीर हालत में।

क्लब से लौटते समय हुआ हादसा

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि सभी दोस्त गुरुग्राम के सिग्नेचर टावर के पास स्थित इबोला क्लब में पार्टी करने गए थे। सुबह 4 बजकर 12 मिनट पर वे क्लब से निकले और हादसा हो गया। सभी के हाथों पर क्लब की मुहर भी मिली।

शराब के नशे का शक

क्योंकि हादसा क्लब से लौटते समय हुआ, पुलिस को शक है कि कार में सवार लोग शराब के नशे में हो सकते हैं। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा।

हादसे की वजह

गाड़ी की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा बताई जा रही है। तेज़ स्पीड और गाड़ी पर से कंट्रोल खोने की वजह से यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद करीब 100 मीटर तक कार के पुर्जे सड़क पर बिखरे पड़े थे, जिससे हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति रही।

Exit mobile version