नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम चुनाव के बाद आप और बीजेपी के बीच मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर खींचतान चल रही है. दिल्ली के मेयर के लिए मंगलवार को एक बार फिर बड़ा बवाल होने की संभावना है. दिल्ली को आज महिला मेयर मिल सकती हैं. आपको बता दे की राजधानी दिल्ली को 10 साल बाद पूरे शहर के लिए एक महिला मेयर मिलेगी. मंगलवार को होने वाली निगम बैठक पर सबकी नजर है.
इससे पहले 6 जनवरी को निगम की पहली बैठक में हंगामे के बाद मेयर, डिप्टी मेयर और कमेटी का चुनाव नहीं हो सका था. उस दिन आम आदमी पार्टी ने निर्वाचित सदस्यों के समक्ष मनोनीत सदस्यों के शपथ ग्रहण का विरोध किया. भारी हंगामे के बीच कार्यवाही अगली तारीख के लिए स्थगित कर दी गई. बैठक में आज भी हंगामे के आसार हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बैठक के एजेंडे में कहा गया है कि पहले निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी.
दिल्ली नगर निगम हाउस की बैठक से पहले पीठासीन अधिकारी सत्य शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि पिछली बैठक में आम आदमी पार्टी के कड़े विरोध के बावजूद उपराज्यपाल द्वारा नियुक्त ‘अलडरमेन’ पहले शपथ लेंगे. शर्मा ने उम्मीद जताई कि इस बार सदन की कार्यवाही बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न होगी. पहले ‘मनोनीत सदस्य’ और ‘अलडरमेन’ शपथ लेंगे. इसके बाद अन्य सदस्य शपथ लेंगे. उन्होंने भरोसा जताया है कि इस बार आम आदमी पार्टी इसे मुद्दा नहीं बनाएगी.
इसे भी पढ़ें – Weather Update: तेजी से बदल रहा है मौसम, देश के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश और बर्फबारी