Delhi metro:में सफर करने वालों के लिए अब जेब पर ज्यादा बोझ पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने करीब आठ साल बाद अपने किराए में बढ़ोतरी की है। नए नियमों के तहत यात्रियों को 25 अगस्त 2025 से ज्यादा किराया देना होगा।
कितना बढ़ा किराया?
DMRC ने बताया कि सभी मेट्रो लाइनों पर यात्री किराए में 1 रुपये से 4 रुपये तक की वृद्धि की गई है। जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी थोड़ी ज्यादा है, जहां किराया 1 रुपये से 5 रुपये तक बढ़ाया गया है।
DMRC का बयान
डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी। पोस्ट में कहा गया, “दिल्ली मेट्रो सेवाओं के यात्री किराए में 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से संशोधन किया गया है। यह बढ़ोतरी न्यूनतम रखी गई है और केवल यात्रा की दूरी के हिसाब से 1 से 4 रुपये तक होगी। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी 5 रुपये तक है। नया किराया आज से लागू हो गया है।”
यात्रियों पर असर
इस फैसले का असर लाखों यात्रियों पर पड़ेगा जो रोजाना दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं। लंबे समय से किराए में बढ़ोतरी न होने के कारण मेट्रो सेवाओं की लागत और रखरखाव पर दबाव बढ़ रहा था। DMRC का कहना है कि किराए में यह मामूली बदलाव संचालन को सुचारु रखने और सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए किया गया है।
पहले और अब का अंतर
दिल्ली मेट्रो में आखिरी बार 2017 में किराए बढ़ाए गए थे। उसके बाद से अब तक किराया जस का तस रहा। इस बार किराए में बढ़ोतरी अपेक्षाकृत कम रखी गई है ताकि यात्रियों पर ज्यादा बोझ न पड़े।
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन महंगी
जो यात्री एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अब 1 से 5 रुपये तक ज्यादा किराया देना होगा। DMRC के अनुसार, एयरपोर्ट लाइन पर परिचालन लागत काफी अधिक है, इसलिए यहां सामान्य लाइनों से ज्यादा वृद्धि की गई है।
दिल्ली मेट्रो का यह फैसला यात्रियों के लिए भले ही किराया बढ़ने जैसा हो, लेकिन DMRC का मानना है कि इससे मेट्रो सेवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी। यात्रियों को अब हर यात्रा में थोड़ा ज्यादा भुगतान करना होगा, लेकिन सुविधा पहले जैसी ही बनी रहेगी।