Delhi Metro : रविवार, 20 अक्टूबर को दिल्ली में ‘वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन’ का आयोजन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो के परिचालन समय में बदलाव किया है। मेट्रो सेवाएं सामान्य से काफी पहले, यानी सुबह सवा तीन बजे से ही शुरू हो जाएंगी।
डीएमआरसी की एडवाइजरी
डीएमआरसी ने इस बारे में एक एडवाइजरी भी जारी की है, ताकि लोगों को इस दिन के लिए निर्धारित मेट्रो समय के बारे में जानकारी मिल सके। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक, अनुज दयाल ने बताया कि दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और ग्रे लाइन (ढांसा बस स्टैंड से द्वारका) को छोड़कर बाकी सभी मेट्रो लाइनों पर सेवाएं तड़के सवा तीन बजे से शुरू होंगी।
मेट्रो सेवाओं की टाइमिंग
अनुज दयाल ने बताया कि सवा तीन बजे से लेकर सुबह चार बजे तक मेट्रो हर 15 मिनट के अंतराल पर चलेगी। इसके बाद सुबह 4 बजे से 6 बजे तक मेट्रो 20 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होगी। सुबह 6 बजे से लेकर राजस्व सेवा समाप्त होने तक, मेट्रो की सेवाएं रविवार की नियमित समय-सारिणी के अनुसार सामान्य रूप से चलती रहेंगी।
प्रतिभागियों के लिए फ्री मेट्रो यात्रा
दिल्ली हाफ मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए आयोजकों ने मेट्रो की यात्रा पूरी तरह मुफ्त कर दी है। इसके लिए डीएमआरसी ने आयोजकों को आवश्यक क्यूआर टिकट उपलब्ध कराए हैं। मैराथन में भाग लेने वाले लोग इन टिकटों के जरिए अपनी यात्रा कर सकेंगे, जिसका खर्च आयोजक द्वारा उठाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें ; बिजली विभाग की टीम ने बकायेदारों के कनेक्शन काटे, सात लाख रुपये की वसूली
प्रतिभागियों की सुविधा के लिए जेएलएन स्टेडियम, जोर बाग, जनपथ, जंगपुरा और राजीव चौक जैसे महत्वपूर्ण मेट्रो स्टेशनों पर आयोजकों द्वारा वॉलंटियर तैनात किए जाएंगे। ये वॉलंटियर प्रतिभागियों को मार्गदर्शन देंगे और उनकी सहायता करेंगे।मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आयोजकों द्वारा दिए गए बिब्स के साथ विशेष क्यूआर कोड वाले कलाई बैंड लाने की सलाह दी गई है, ताकि वे मेट्रो में मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकें। दिल्ली मेट्रो की यह सुविधा मैराथन के प्रतिभागियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है, ताकि वे समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सकें।