Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ साझेदारी की है। इस नए बदलाव से अब दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक करना बेहद आसान हो गया है। अब यात्रियों को सिर्फ मेट्रो की ऐप पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।यात्री अब गूगल मैप्स, रेडबस, रैपिडो, इजमायट्रिप, चार्टर, हाईवे डिलाइट, माइल्स एंड किलोमीटर्स (टेलीग्राम के जरिए), नम्मा यात्री, वनटिकट, तुम्मॉक और यात्री रेलवेज जैसे 10 से ज्यादा फेमस ऐप्स के जरिए मेट्रो टिकट खरीद सकते हैं। इससे लगभग 65 लाख यात्रियों को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर जाकर टिकट बुक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एक ही ऐप से मेट्रो, बस, टैक्सी और बाइक की सुविधा
इस साझेदारी से यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर कई ट्रांसपोर्ट सुविधाएं मिलेंगी। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई यात्री रेडबस ऐप से दिल्ली आने के लिए बस टिकट बुक करता है, तो वही ऐप उसे दिल्ली में मेट्रो टिकट खरीदने की सुविधा भी देगा। इसी तरह, रैपिडो ऐप पर कोई व्यक्ति अपने घर से किसी भी गंतव्य तक बाइक टैक्सी, मेट्रो, बाइक या टैक्सी एक साथ बुक कर सकता है। इससे यात्रियों को सफर प्लान करने में काफी आसानी होगी, खासतौर से जो लोग दूसरे शहरों से आते हैं।
डीएमआरसी और ओएनडीसी की सोच, यात्रियों की सुविधा
डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार ने कहा कि यह कदम मेट्रो यात्रा को और आसान व स्मार्ट बनाने की दिशा में उठाया गया है। अब यात्रियों को हर ऐप के लिए अलग-अलग सिस्टम से जुड़ने की जरूरत नहीं है। ओएनडीसी के कार्यकारी सीईओ विबोर जैन ने बताया कि डीएमआरसी के इस फैसले से पब्लिक ट्रांसपोर्ट को डिजिटल बनाना और भी सहज हो गया है। अब यात्री एक ही इंटरफेस से मेट्रो समेत अन्य ट्रांसपोर्ट सेवाएं बुक कर सकते हैं।