Delhi rain alert: दिल्ली में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को जहां एक तरफ तेज धूप के बाद अचानक घने बादलों ने अंधेरा कर दिया, वहीं शाम होते-होते तेज बारिश ने राजधानी को भिगो दिया। मौसम विभाग ने अब Delhi के लिए अगले छह दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर तक कई राज्यों में भी मूसलधार बारिश की चेतावनी दी गई है। यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ से लेकर केरल, कर्नाटक और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी बादल जमकर बरस सकते हैं। लोगों को सतर्क रहने और जलभराव से निपटने की सलाह दी गई है।
Delhi में बारिश बनी राहत भी, परेशानी भी
सोमवार को राजधानी दिल्ली में दिनभर तेज धूप रही, लेकिन शाम होते ही आसमान में काले बादल छा गए और तेज बारिश ने दस्तक दे दी। लगातार हो रही बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं कई इलाकों में जलभराव से लोगों को खासी परेशानी भी झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग ने मंगलवार से आगामी छह दिनों तक दिल्ली में भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
उत्तर भारत में बादल जमकर बरसेंगे
Delhi के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी तेज बारिश दर्ज की गई। वहीं उत्तर भारत के अन्य राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है। 15 से 20 जुलाई के बीच इन राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर मूसलधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चेताया है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
बिहार, झारखंड, ओडिशा में भी बारिश का कहर
पूर्वी भारत में भी बारिश का रुख तेज हो चला है। मौसम विभाग ने 15 से 18 जुलाई तक बिहार, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और सिक्किम में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बिहार में तो बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। गरज और बिजली के साथ इन क्षेत्रों में बारिश से निचले इलाकों में जलभराव और यातायात प्रभावित हो सकता है।
पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत भी होगा प्रभावित
पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश का दौर तेज बना हुआ है। 15 और 16 जुलाई को असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दक्षिण भारत में कोंकण-गोवा, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 से 7 दिनों तक ये इलाके भी बारिश से प्रभावित रहेंगे।
सावधानी ही सुरक्षा
देश के अधिकांश हिस्सों में जारी बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं जलभराव, भूस्खलन और बाढ़ जैसी समस्याएं भी सामने आ सकती हैं। प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। खासतौर पर निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने, गैर-जरूरी यात्रा से बचने और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।