हीटवेव से जूझ रही दिल्ली में जल्द मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बताया कब बरसेंगे बादल?

दिल्ली और एनसीआर इन दिनों भीषण गर्मी और हीटवेव की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 24 घंटों में राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

Delhi-NCR Weather

Delhi-NCR Weather: दिल्ली और एनसीआर इन दिनों भीषण गर्मी और हीटवेव की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 24 घंटों में राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है जिसके मद्देनज़र मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

11 जून तक चलेगी गर्म हवाएं और धूल भरी आंधी

मौसम विभाग (Delhi-NCR Weather) द्वारा जारी सात दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार 11 जून तक गर्म हवाएं और धूल भरी आंधी (20-30 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। इस दौरान राजधानी का तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। हालांकि राहत की खबर यह है कि 11 जून की देर शाम से हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई गई है।

12 जून से बदल सकता है मौसम 

12 जून से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इस दिन आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने इस दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और “हॉट एंड ह्यूमिड” यानी उमस भरी गर्मी की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़े: 46 फ्लॉप के बाद… 8 मिनट की एंट्री और हर मिनट कमाएं इतने करोड़.. जानें कौन है वो एक्टर

13 से 15 जून के बीच मिल सकती है राहत

13 से 15 जून के बीच दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। इन दिनों तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है जो 37 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को धूप में बाहर निकलने से बचने, हल्के कपड़े पहनने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है। खासकर बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी का कहर

उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में इन दिनों गर्मी ने कहर बरपा रखा है। राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं। जम्मू-कश्मीर में अगले तीन दिनों के लिए हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि पंजाब और हरियाणा में चार दिनों तक ऑरेंज अलर्ट प्रभावी रहेगा। राजस्थान में हालात और भी गंभीर हैं, पश्चिमी हिस्सों में ‘वॉर्म नाइट’ और तेज गर्मी के चलते रेड अलर्ट घोषित किया गया है।

Exit mobile version