Delhi NCR Weather: शनिवार शाम दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के कई इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली। कई क्षेत्रों में धूल भरी आंधी चली जिसके बाद हल्की से मध्यम बारिश शुरू हुई। इस मौसमी बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली।
दिल्ली में धूल भरी आंधी और बारिश
दिल्ली (Delhi NCR Weather) के कालकाजी इलाके में शनिवार शाम बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया। कर्तव्य पथ के आसपास भी आंधी और बारिश के दृश्य देखने को मिले। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ दिखा कि दोपहर बाद मौसम में आए इस बदलाव से लोगों ने राहत की सांस ली। गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं थी।
मौसम विभाग की चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तात्कालिक चेतावनी जारी कर कहा कि उत्तर-पश्चिम-पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ता बादलों का समूह और बवंडर रेखा अगले 1-2 घंटों में दिल्ली और एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में असर दिखाएगा। इस दौरान 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है जो कभी-कभी 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। IMD ने हल्की बारिश, आकाशीय बिजली और गरज के साथ छींटे पड़ने की भी चेतावनी दी।
यह भी पढ़े: मिर्जापुर स्टार कालीन भैया बने Hyundai के नए ब्रांड एंबेसडर, क्या लेंगे शाहरुख की जगह ?
राजस्थान के कई हिस्सों में हुई बारिश
दिल्ली-एनसीआर के अलावा राजस्थान के कई हिस्सों में भी शनिवार को बारिश दर्ज की गई। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8:30 बजे तक) बारां जिले के किशनगंज में सर्वाधिक 21 मिलीमीटर बारिश हुई। अजमेर तहसील में 17 मिलीमीटर, बीकानेर के डूंगरगढ़ में 11 मिलीमीटर, टोंक के पीपलू और चूरू के सुजानगढ़ में 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।