आनंद विहार के अस्पताल में भयंकर आग, एक कर्मचारी की जलकर मौत

रक्षाबंधन के दिन राजधानी दिल्ली में एक गंभीर हादसा सामने आया। शनिवार दोपहर आनंद विहार इलाके में स्थित एक अस्पताल में अचानक आग लग गई। आग लगने के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर भी चपेट में आ गए, जिससे स्थिति और भी खतरनाक हो गई। इस दुर्घटना में अस्पताल के एक कर्मचारी की जान चली गई, जबकि चार अन्य लोग बेहोश हो गए।

Delhi News

Delhi News : रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राजधानी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में एक बेहद दर्दनाक हादसा घटित हुआ। शनिवार दोपहर को KOSMOS हॉस्पिटल में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने के दौरान अस्पताल में मौजूद ऑक्सीजन सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए। हालांकि, समय रहते कई सिलेंडर बाहर निकाल लिए गए, जिससे एक बड़ा विस्फोट होने से टल गया।

दम घुटने से स्टाफ की मौत

दिल्ली फायर ब्रिगेड के अनुसार, आग की सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया। अस्पताल के अंदर धुआं भर जाने के कारण शीशे तोड़कर मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस हादसे में अमित नामक एक हाउसकीपिंग कर्मचारी की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : पति ने पत्नी की प्रेमी के साथ कराई शादी, विदाई के वक्त बोली बीवी, ‘सॉरी जी…

बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद अमित ने खुद को स्टोर रूम में बंद कर लिया था, जहां दम घुटने से उसकी जान चली गई। वहीं, चार अन्य लोग भी बेहोश पाए गए। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये लोग मरीज थे या उनके तीमारदार। सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर नजदीकी पुष्पांजलि अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

शॉर्ट सर्किट से फैली आग

स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। शॉर्ट सर्किट के बाद दो से तीन ऑक्सीजन सिलेंडरों में विस्फोट हुआ, जिससे आग और तेजी से फैल गई। पूरे अस्पताल में धुएं का गुबार छा गया और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई।

दमकल कर्मियों और अस्पताल स्टाफ की तत्परता से बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया। यदि ऑक्सीजन सिलेंडरों को समय पर बाहर न निकाला गया होता, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। फिलहाल फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग मामले की जांच में जुटे हैं कि आग की असली वजह क्या थी और सुरक्षा व्यवस्था में कहां चूक हुई।

Exit mobile version