Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
‘मेरे बलमा थानेदार’ गाने पर ठुमके लगाते नजर आए दिल्ली पुलिस के SHO,

‘मेरे बलमा थानेदार’ गाने पर ठुमके लगाते नजर आए दिल्ली पुलिस के SHO, वर्दी में वीडियो Viral

पुलिस अक्सर कोई न कोई ऐसा कारनामा कर ही देती है कि जिससे उसकी चर्चा हर जगह होने लगती है। अब ऐसा ही एक कारनामा दिल्ली में देखने को मिला है। दरअसल दिल्ली का थानेदार “मेरे बलमा थानेदार” गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आता है। जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल जाता है। वहीं एक खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक पुलिस अधिकारी इस मामले में थानेदार पर कोई एक्शन ले सकते हैं।

‘मेरे बलमा थानेदार’ गाने पर झूमे ठानेदार

दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि इंस्पेक्टर वर्दी में “मेरे बलमा थानेदार” गाने पर ठुमके लगा रहा है। इंस्पेक्टर का नाम श्री निवास नारायणा बताया जा रहा है।

https://twitter.com/ChaudharyParvez/status/1605062771292659712?s=20&t=e6gf9OKVG77txJvMwRJLLw

वह थाने के SHO हैं। जिनके परिवार में रिंग सेरेमनी का फंक्शन रखा गया है। इस दौरान SHO “मेरे बलमा थानेदार” गाने पर डांस करने लगे। मिली जानकारी के मुताबिक SHO ने परिवारिक फंक्शन होने की कारण छुट्टी ले रखी थी।

वर्दी पहनकर family फंक्शन में पहुंचे SHO

इसके बाद भी वह गाने पर ठुमके लगाने के लिए वर्दी पहनकर फंक्शन में पहुंचे और “मेरे बलमा थानेदार” गाने पर डांस करने लगे। गाने पर डांस करते समय उनके साथ थाने का बाकि स्टाफ भी नजर आया। SHO “मेरे बलमा थानेदार” गाने की धुन पर डांस करने वाले थानेदार साहब गाने में इतना डूब गए कि वह वर्दी की मर्यादा तक भूल गए।

Exit mobile version