Delhi Pollution: दिल्ली में ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक, कई इलाकों में AQI 450 पार

दिल्ली में प्रदूषण की समस्या गंभीर होती जा रही है, जहां कई इलाकों में AQI 450 के पार पहुंच गया है. GRAP-4 लागू होने से निर्माण कार्यों और ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध लग गया है.

Delhi cold
Delhi Pollution: दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण बढ़ गया है और बेहद खराब हालत में पहुंच गया है. दिल्ली का AQI 450 के पार पहुंच गया है. ऐसे में एक तरफ सर्दी और दूसरी तरफ प्रदूषण से हालात खराब हैं और दिल्ली वालों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. दिल्ली के कई ऐसे इलाके हैं, जहां 450 के पार AQI है. वहीं मंगलवार को दिल्ली का AQI 418 हो गया है.
दिल्ली की (Delhi Pollution) हवा में एक बार फिर से जहर घुल गया है, जहां का AQI बहुत खराब श्रेणी में 450 के पार पहुंच गया है. सोमवार रात से ही दिल्ली में प्रदूषण से हालात बहुत ज्यादा बिगड़ने लगे और हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई. इसी वजह से दिल्ली में एक बार फिर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी GRAP-4 लागू कर दिया गया है.
यहां पढ़ें: Aaj Ka Rashifal : क्या कहता है मंगलवारा का राशिफल? जानिए कौन सी राशियां रहेंगी भाग्यशाली, किन पर बरसेगी हनुमान जी की कृपा
दिल्ली के 29 इलाके रेड जोन में हैं, जहां पर 400 के पार AQI है. इनमें अलीपुर में AQI- 449, आनंद विहार में AQI- 465, अशोक विहार में AQI- 456, बवाना में AQI- 465, बुराड़ी क्रॉसिंग में AQI- 447, मथुरा रोड़ में AQI- 429, कर्णी सिंह में AQI- 401, DTU में AQI- 447, द्वारका सेक्टर-8 में AQI- 427, ITO में AQI- 434, जहांगीरपुरी में AQI- 466, जवाहरलाल नेहरू में AQI- 412, मेजर ध्यानचंद में AQI- 426, मंदिर मार्ग में AQI- 412 के अलावा और इलाके भी शामिल हैं.
GRAP-4 के नियम लागू
ऐसे ही हालात को देखते हुए सोमवार (Delhi Pollution) को GRAP के चौथे चरण के तहत कड़े प्रतिबंधों को लागू कर दिया गया है. एक ऑफिशियल आदेश में यह जानकारी दी गई है. इस तरह GRAP-4 लागू होने के साथ सभी पब्लिक प्रोजेक्ट जैसे निर्माण कार्यों और तोड़फोड़ पर प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ ही एक बार फिर से गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों की एंट्री दिल्ली में बैन कर दी गई है.
Exit mobile version