Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
दिल्ली के रोहिणी इलाके में प्रॉपर्टी कारोबारी को ताबड़तोड़ गोलियों से भुना,

Murder in Delhi: दिल्ली के रोहिणी इलाके में प्रॉपर्टी डीलर को ताबड़तोड़ गोलियों से भुना, हुई मौत, आरोपी फरार

देश की राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यहां चोरी-चकारी, लूटपाट और हत्या जैसी वारदात आम होती जा रही है। बता दें कि दिल्ली के रोहिणी जिले के अमन विहार थाना इलाके में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। वहीं इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। फायरिंग करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया।

प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में ताबड़तोड़ फायरिंग

दरअसल मामला रोहिणी सेक्टर 22 का है जहां पर बीते शनिवार की रात को एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने आकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में कुछ लोग बैठ-बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे कि तभी तीन से चार की संख्या में आए हमलावरों ने आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें योगेश नाम के एक व्यक्ति को गोली लग गई जिसके बाद पास के अस्पताल में जाकर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

100 मीटर की दूरी पर हुई घटना

आनन-फानन में घटना कीू सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस और आला अधिकारी भी पहुंचे। ,साथ ही क्राइम टीम ने कुछ सबुत भी इक्ट्ठे किए, लेकिन मुख्य सड़क पर बने ऑफिस और पुलिस बूथ से महज 100 मीटर की दूरी पर सरेआम जिस तरह से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है, उससे कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यशेली पर भी सवालिया निशान जरूर खड़े गोते हैं और इस वारदात के बाद से स्थानीय लोगों में डर और दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंचे जिले के डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची फिलहाल जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

बरहाल हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो चुके हैं और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है साथ ही पुलिस मौका ए वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल कर आरोपियों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन सरेआम हुई इस वारदात ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि बदमाशो को दिल्ली में कानून या पुलिस का कोई डर नही रह गया है।

Exit mobile version