Delhi News: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी की पहचान योगेश सहगल के रूप में हुई है। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
मां-बेटी की निर्मम हत्या
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान 27 वर्षीय प्रिया (पत्नी) और 63 वर्षीय कुसुम सिन्हा (सास) के रूप में हुई है। घटना के समय प्रिया अपनी मां के घर रह रही थी क्योंकि उसका पति से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी विवाद के चलते आरोपी योगेश वहां पहुंचा और कैंची से दोनों पर हमला कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल की बारीकी से जांच की। हत्या में इस्तेमाल की गई कैंची को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।
घरेलू कलह बनी वारदात की जड़
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा लग रहा है। लंबे समय से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। विवाद बढ़ने पर प्रिया अपनी मां के घर रहने लगी थी। इसी बात से नाराज़ होकर आरोपी ने गुस्से में यह खौफनाक कदम उठाया।
आरोपी फरार, तलाश जारी
हत्या को अंजाम देने के बाद योगेश मौके से फरार हो गया। पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही वारदात के पीछे की असली वजह साफ हो सकेगी। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है और लोग इस घटना से सहमे हुए हैं।
पड़ोसियों की गवाही
पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। एक स्थानीय निवासी ने बताया, “कई बार हमने उनके घर से जोर-जोर से बहस और चीख-पुकार की आवाजें सुनी थीं। लेकिन इस तरह की वारदात होगी, यह किसी ने नहीं सोचा था।”
एक और पड़ोसी ने कहा कि प्रिया अपनी मां के घर सुरक्षित महसूस करती थी, लेकिन आरोपी अचानक आकर इतना बड़ा कदम उठा लेगा, यह किसी को अंदाजा नहीं था।
गहन जांच जारी
क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई अहम सबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि क्या यह मामला सिर्फ घरेलू विवाद का है या इसके पीछे कोई और वजह भी छुपी है। अधिकारी जल्द ही इस हत्याकांड से जुड़े सभी राज सामने लाने का दावा कर रहे हैं।
रोहिणी सेक्टर 17 का यह डबल मर्डर फिर से यह सवाल खड़ा करता है कि घरेलू विवाद कब और कैसे हिंसा का रूप ले लेता है। पति-पत्नी के बीच के झगड़े ने दो निर्दोष जिंदगियों को छीन लिया और पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया।