Delhi GTB Enclave : पूर्वी दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव इलाके में सोमवार रात एक 20 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना रात करीब 10:30 बजे जनता फ्लैट्स के पास स्थित एक पार्क के बाहर हुई। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतका के शव पर गोली के दो निशान पाए गए हैं। युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।
सुराग की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल मृत युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हत्यारे की पहचान की जा सके। अधिकारियों का कहना है कि प्रेम प्रसंग या रंजिश को लेकर भी जांच के कई एंगल खंगाले जा रहे हैं। शाहदरा की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (DCP) नेहा यादव ने बताया कि पुलिस हर संभावित पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
29 मार्च को भी मिला था महिला का संदिग्ध शव
इस घटना से कुछ ही दिन पहले, 29 मार्च को शाहदरा के विवेक विहार इलाके में सत्यम एन्क्लेव, झिलमिल कॉलोनी के एक डीडीए फ्लैट में एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ था। शव को चादर में लपेटकर एक बैग में छिपाया गया था। अभी तक उस महिला की भी पहचान नहीं हो सकी है। फ्लैट के मालिक विवेकानंद मिश्रा, जिनकी उम्र करीब 50-60 वर्ष है, से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें : टैरिफ टकराव से बढ़ी सोने की चमक, 93,300 के पार पहुंचा 24 कैरेट गोल्ड…
इस मामले में भी पुलिस की जांच जारी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक के बाद एक सामने आ रहे हत्याओं के मामलों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं। फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस गंभीरता से छानबीन कर रही है।