दिल्ली में ED का बड़ा एक्शन, मामले की जांच में पहुंची टीम पर हुआ था हमला

दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ईडी के अधिकारियों पर हमला किया गया है।

ED Big Action

ED Big Action : दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ईडी के अधिकारियों पर हमला किया गया है। ईडी की टीम साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले की जांच करने यहां पहुंची थी। इस हमले की सूचना दिल्ली पुलिस को दे दी गई है। दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस हमले में ईडी का एक अधिकारी घायल हो गया है।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक आज सुबह ईडी की टीम पीपीपीवाईएल साइबर ऐप फ्रॉड मामले की जांच करने दिल्ली के बिजवासन इलाके में पहुंची थी। यहां ईडी की टीम पर आरोपी अशोक शर्मा और उसके परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया। इस हमले में ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। वहीं हमले के दौरान एक आरोपी फरार हो गया। इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें : मिलिए रियल लाइफ के ‘सिंघम’ IPS से, जिन्होंने मुंबई हमले के दौरान Terrorists को चटाई थी धूल

दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। स्थिति को संभालने के लिए स्थानीय पुलिस पहुंच गई है। अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए गए। वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। एफआईआर दर्ज इस घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एफआईआर में कहा गया है कि जब अधिकारी छापेमारी कर रहे थे, तब उन पर हमला किया गया।

Exit mobile version